योग गुरु बाबा रामदेव ने हाल ही में एक इंटरव्यू में चौंकाने वाला खुलासा किया है. दरअसल, बाबा रामदेव ने 'कर्ली टेल्स' को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह 50 साल की उम्र तक कभी बीमार नहीं पड़ें. आगे उन्होंने कहा कि बचपन से लेकर 50 साल की उम्र तक उन्हें कोई भी छोटी-मोटी बीमारी नहीं हुई है. वह आगे कहते हैं कि एक बार गुरुकुल में था तो बहुत भयानक मोटे-मोटे मच्छर काटते थे. गुरुकुल में मच्छर दानी तो बहुत दूर की बात है वहां तो खिड़की दरवाजे पूरे तक नहीं होते थे. वह पेड़ के नीचे सोते थे. रामदेव बताते है कि गुरुकुल में वह कहीं भी सो जाते थे. उस समय जरूर एक बार बुखार हुआ बाकी आज 50 सालों से मैं कभी बीमार नहीं पड़ा हूं. न सर्दी, न खांसी, न फूड पॉइजनिंग.
बाबा रामदेव ने बताया वह 50 साल की उम्र तक कभी नहीं पड़े बीमार
बाबा रामदेव कहते हैं कि मैंने अपनी इम्युनिटी को मजबूत योग करने के साथ-साथ, नेचर के बीच रहते हुए अपनी खास तरह की लाइफस्टाइल के कारण बनाई है. बाबा रामदेव कहते हैं कि योग उनके रोम-रोम में बसा हुआ है जिसके कारण उनकी इम्युनिटी बेहद मजबूत हो गई है. आज के समय के बारे में बात करते हुए वह कहते हैं कि आधुनिक एलोपैथिक दवाएं अनावश्यक हैं.
एलोपैथी की दवा को लेकर बाबा रामदेव ने किया ये खुलासा
बाबा रामदेव कहते हैं कि एलोपैथी दवाइयों का इस्तेमाल करना हमेशा जरूरी नहीं हैं. 200 साल पहले तो एलोपैथी की दवाइयां भी नहीं थीं. उस वक्त भी तो लोगों की तबीयत खराब होती थी. लेकिन उस समय के लोग प्राकृतिक पर ही आधारित होते थे. दवाओं की कोई आवश्यक नहीं होती थी. उस समय लोग दवाइयों के बदले औषधी लेते थे. उसी के जरिए उनका इलाज किया जाता था.
यह भी पढ़ें : स्पेस में लगातार कम हो रहा है सुनीता विलियम्स का वजन, जानें अचानक वेट लॉस कितना खतरनाक
बाबा रामदेव कहते हैं कि उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी नारंगी वस्त्र में गुजार दिया. उनकी जिंदगी संन्यासी की तरह गुजरी है. वह कहते हैं योग में बहुत शक्ति है. योग करने से बल, ज्ञान, शक्ति, एनर्जी, गर्मी, हमारे अंदर आती है. जबकि कई लोग समग्र स्वास्थ्य के लिए योग और आयुर्वेद की ओर रुख कर रहे हैं. योग करने से इम्युनिटी मजबूत होती है. इसकी शक्ति से आप कोई भी काम कर सकते हैं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे