कोरोना महामारी के दौरान पैदा बच्चों का IQ पाया गया कम, रिसर्च में खुलासा
वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि कोरोना महामारी ने स्पष्ट रूप से इस दौरान पैदा हुए बच्चों की बुद्धि को प्रभावित किया है. पूरे लॉकडाउन में रहने के कारण गंभीर रूप से उनके बौद्धिक विकास रुका है.
अमेरिकी शोधकर्ताओं के शुरुआती नतीजों से पता चलता है कि कोरोना महामारी के दौरान पैदा बच्चों का आईक्यू स्कोर कम है. बच्चे की जिंदगी के शुरुआती एक हजार दिन बौद्धिक विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण होते हैं. मगर कोविड के कारण कारोबार, स्कूल, खेल के मैदान पर पाबंदी ने छोटे बच्चों की जिंदगी को काफी हद तक बदल दिया. रिसर्च के मुताबिक घर में मानसिक विकास का सीमित माहौल और बाहरी दुनिया से कम संबंध के कारण महामारी के समय पैदा बच्चे मानसिक विकास की जांच पड़ताल के लिए डिजाइन किए जानेवाले टेस्ट में अप्रत्याशित रूप से कम स्कोर हासिल कर रहे हैं.
कोरोना महामारी में पैदा बच्चों का IQ स्कोर कम होने की संभावना
ब्राउन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता कहते हैं कि महामारी से पहले पैदा होनेवाले 3 महीने से 3 साल की उम्र के बच्चे अगर 100 स्कोर हासिल करते थे, तो महामारी में पैदा होनेवाले बच्चों का स्कोर सिर्फ 78 है. शोधकर्ताओं ने उसे चौंकानेवाला बताया क्योंकि आप मानसिक परेशानी से हट कर ऐसी समस्या नहीं देखते. रिसर्च में अमेरिकी प्रांत रोड आइलैंड के 672 बच्चों को शामिल किया गया, उनमें से 188 का जन्म जुलाई, 2020 से पहले हुआ था जबकि 308 बच्चों ने जनवरी 2019 से पहले के दौर में जन्म लिया. बाकी 176 बच्चे जनवरी 2019 से मार्च 2020 के बीच किसी समय पैदा हुए थे.
कमी की सबसे बड़ी वजह घरों में माता-पिता का तनाव और चिंता
रिसर्च में शामिल बच्चों का जन्म प्रेगनेन्सी की मुद्दत पूरी होने के बाद हुआ था और उनमें से किसी को भी अपंगता का सामना नहीं करना पड़ा. शोधकर्ताओं ने बताया कि कमजोर, आर्थिक और सामाजिक पृष्टभूमि वाले बच्चों ने टेस्ट में खराब प्रदर्शन किया. बौद्धिक क्षमता या आई क्यू लेवल में कमी की सबसे बड़ी वजह घरों में माता-पिता का तनाव और चिंता है, जिसके नतीजे में बच्चों का उनसे संबंध सामान्य नहीं रहा. माता-पिता को काम और उनकी देखभाल के बीच संतुलन बनाना पड़ा. कम स्कोर लंबे समय में क्या प्रभाव डालेंगे, अभी स्पष्ट नहीं है. शोधकर्ताओं का कहना है कि जैसे-जैसे बच्चों की उम्र बढ़ेगी, संबंध को ठीक करने का अवसर भी कम होता जाएगा.
बिल्कुल किसी इमारत की तरह जिसकी बुनियाद अगर खराब हो तो बाद में ठीक करना आसान नहीं होता. डेटा अपेक्षाकृत अमेरिका के समृद्ध हिस्से का है जहां बेरोजगारी पर मदद औऱ समर्थन बहुत अच्छा है, लेकिन आशंका है कि देश और दुनिया के गरीब हिस्सों में संबंध उससे भी ज्यादा बदतर हो सकते हैं. रिसर्च के नतीजे अभी किसी वैज्ञानिक पत्रिका में प्रकाशित नहीं हुए हैं बल्कि प्री प्रिंट सर्वर पर जारी किया गया है.
Relationship Tips: लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में आप भी तो नहीं कर रहे यह गलतियां, जानें इसके नुकसान
मौत के खतरे को करना है कम, तो प्रदूषित इलाकों में रहने वाले भी करें रेगुलर एक्सरसाइज- रिसर्च
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )