नई दिल्लीः एक नई रिसर्च के मुताबिक, कॉमन पेन रिलीवर एस्पिरिन की बहुत कम डोज लेने से महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के खतरे को कम किया जा सकता है.
क्या कहती है रिसर्च-
ब्रेस्ट कैंसर रिसर्च जर्नल में पब्लिश इस स्टडी में शोधकर्ताओं ने 57,000 महिलाओं के आंकड़ों पर रिसर्च की. ये महिलाएं कैलिफोर्निया के टीचर्स स्टडी की पार्ट थीं. रिसर्च में पाया गया कि जो महिलाएं सप्ताह में तीन बार एस्पिरिन की लो डोज लेती हैं उनमें ओवरऑल 16 पर्सेंट कम ब्रेस्ट कैंसर का रिस्क देखा गया.
बाकी पेनकिलर नहीं है कारगर-
इस स्टडी में ब्रेस्ट कैंसर और एस्पिरिन के बीच संबंध को देखा गया. कैंसर प्रिवेंशन इंस्टीट्यूट ऑफ कैलिफोर्निया की शोधकर्ता क्रिस्टिना क्लॉर्क का कहना है कि रिसर्च में बाकी पेन किलर मेडिसिन जैसे आईब्रूफिन और एसिटामिनोफेन का बेस्ट कैंसर से कोई ताल्लुक नहीं देखा गया.
रिसर्च में ये बात भी सामने नहीं आई कि सिरदर्द और अन्य दर्द के लिए रोजाना एस्पिरिन लेने का कोई फायदा हैं. ना ही इससे कार्डियोवस्कुलर डिजीज से बचाव होने के कोई संकेत मिले हैं.
कम डोज है फायदेमंद-
ये रिसर्च अन्य रिसर्च से अलग है क्योंकि इसमें ब्रेस्ट कैंसर और एस्पिरिन के खतरों पर ध्यान दिया गया है. साथ ही ये भी देखा गया है कि एस्पिरिन की लो डोज ही ब्रेस्ट कैंसर से बचा सकती है. ये रिसर्च एस्पिरिन की लो डोज पर फोकस करती है.
एस्ट्रोजन लेवल भी कम करती है एस्पिरिन-
रिसर्च में ब्रेस्ट कैंसर के सब टाइप्स पर भी फोकस किया गया. शोधकर्ताओं को ये पहले से ही ज्ञात था कि एस्पिरिन वीक एरोमाटास को रोकने वाली है और ये महिलाओं में स्ट्रांग एरोमाटास के ब्रेस्ट कैंसर को ट्रीट करने की क्षमता रखती है. एस्पिरिन महिलाओं में पोस्ट मेन्स्ट्रुअल के बाद ब्लड में सर्कुलेट होने वाले एस्ट्रोजन लेवल को भी कम कर देती है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट-
शोधकर्ता कहते हैं कि अगर एस्पिरिन एरोमाटास को रोक सकती है तो ये ब्रेस्ट कैंसर के खतरे को भी कम कर सकती है. साथ ही ये ब्रेस्ट कैंसर के मरीज की स्थिति को भी सुधार सकती है. लेकिन इसके साथ ही पेशेंट कोई और मेडिसिन ना ले रहा हो. एस्पिरिन सूजन और जलन को भी कम करती है.
रिसर्च के नतीजे-
रिसर्च के नतीजों में पाया गया कि एस्पिरिन की कम डोज ब्रेस्ट कैंसर के खतरे को तो कम करती है लेकिन कई लोग इसकी रेगुलर डोज हार्ट डिजीज और कोलन कैंसर से बचने के लिए लेते हैं.
एस्पिरिन की कम खुराक बचा सकती है ब्रेस्ट कैंसर से!
एबीपी न्यूज़, वेब डेस्क
Updated at:
03 May 2017 03:16 PM (IST)
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -