Baby Conceive: कई बार ऐसा होता है कि आप कितनी बार भी कोशिश करती हैं पर आप बेबी कंसीव करने में कामयाब नहीं हो पातीं, जिसके लिए आप डॉक्टर के पास दौड़ना, कई तरह की दवाईयों का सेवन, इंजेक्शन और तो और किसी बाबा या जादू टोना तक को भी नहीं छोड़ती. ऐसी स्थिति में आपको घबराने या परेशान होने की जरूरत नहीं है बल्कि आपको कुछ सलाह मानने की जरूरत है, जिसके बाद आप आसानी से बेबी कंसीव कर सकती हैं.
हाल ही में आपके टीवी सेलीब्रिटी देबीना को मां बने देखा होगा, जिन्हें एक प्यारी सी बेबी हुई है. आपको बतादें कि उनकी शादी के 11 साल बाद उन्हें आईवीएफ के जरिए बच्चा हुआ है. जी हां, देबीना ने अपने फैन्स के साथ अपनी जर्नी को भी शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने ऐसी जानकारियां शेयर की हैं जो मां बनने की प्रक्रिया में हैं. वहीं देबीना उन महिलाओं के लिए भी सलाह दी है जो अपने करियर के चक्कर में लेट से मां बनने की सोचती हैं.
नजदिकी क्लीनिक खोजें
देबीना ने कई थेरपी का सहारा लिया पर उन्हें सफलता आईवीएफ के जरिए ही मिली, जिसके लिए उन्हें कई बार डाॅक्टर के पास जाना पड़ता है. कई बार इंजेक्शन लेने पड़ते हैं. ऐसे में दूर के बड़े डाॅक्टर के पास जाने के बजाय पास के डाॅक्टर के पास जाना अच्छा है.
37 के बाद घटती है एग क्वॉलिटी
वहीं, देबीना ने बताया कि 37 साल के बाद महिलाओं में एग्स की क्वॉलिटी घटने लगती है. अगर किसी महिला को किसी कारण से देर से बच्चा कंसीव करना है तो उन्हें सलाह है कि 20 से 30 साल की उम्र में ही अपने एग्स फ्रीज करवा लें. भले ही आप बच्चा पैदा ना करना चाहे पर एग्स फ्रीज करवा लेना चाहिए. ऐसा इसलिए कि पता नहीं आगे चलकर आपको इस बात का पछतावा ना हो.
इंजेक्शन दवा दोनों से करें कोशिश
आपका शरीर इंजेक्शन पर पता नहीं कैसे रिएक्ट करें यह भी जान लेना चाहिए. कुछ लोगों के शरीर इंजेक्शन पर अच्छे एग्स प्रोड्यूस करते हैं और वहीं कुछ के दवाओं पर. आप अपने डाॅक्टर को यह कह सकती हैं कि आप दोनों ही चीजें ट्राई करना चाहती हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें:Cooking Tips: आपकी इन गलतियों से सूजी का हलवा नहीं बनता स्वादिष्ट, जानें क्या करें और क्या नहीं
After Breakup: ब्रेकअप के बाद खुद को कैसे करें डील, आइए इन टिप्स को जानें