न्यू बॉर्न बेबी को अक्सर नहलाने और डायपर बदलने के बाद उनके ऊपर टैल्कम पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बच्चे के त्वचा पर पाउडर का इस्तेमाल बच्चे के लिए ठीक नहीं है. बेबी पाउडर के इस्तेमाल से बच्चे के शरीर से बहुत अच्छी खुशबू तो आती है लेकिन यह टैल्कम पाउडर शरीर के लिए सही नहीं है.


यह पाउडर शिशु की त्वचा पर डायरेक्ट नहीं लगाना चाहिए. इसलिए अगर आप बच्चे के ऊपर इस तरह के पाउडर का इस्तेमाल करते हैं थोड़ी सावधानी बरतें. टैल्कम पाउडर से शिशु के शरीर बहुत अच्छी खुशबू आती है. लेकिन क्या आपको पता है इसे किस तरीके से बनाया जाता है?


टैल्कम पाउडर में होता है ये खास चीजें


दरअसल, टैल्कम पाउडर मैग्‍नीशियम, सिलिकॉन और ऑक्‍सीजन होता है. यह मॉइस्‍चर को अवशोषित कर त्वचा में नहीं रगड़ना चाहिए. ऐसा करने से शरीर में होने वाले रैशेज ठीक हो जाते हैं. कई बार बेबी पाउडर टैल्क नहीं होता है. इसलिए इसे खरीदने से पहले इसका लेबल जरूर पढ़ें. 


पाउडर शिशु के लिए हो सकता है खतरनाक


'अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्‍स' के मुताबिक शिशुओं को बेबी पाउडर लगाने की जरूरत नहीं है. कई रिसर्च में यह बात सामने आ चुकी है कि शिशु को पाउडर लगाने से शिशु की सांस के जरिए उनके फेफड़ों में चला जाता है. जिसके कारण फेफड़ों को गंभीर नुकसान होने लगता है. इसके कारण सांस लेने में दिक्कत, दम घुटने और मौत का खतरा भी बढ़ता है. 


बेबी पाउडर के ब्रैड


मार्केट में कई तरह के बेबी पाउडर के ब्रैड मिलते हैं. लेकिन एक माता-पिता के लिए सबसे जरूरी है कि वह पूरी तरह से रिसर्च करके ही बच्चे के लिए पाउडर चुनें. जितना हो सके टैलकम बेस बेबी पाउडर का इस्तेमाल न करें क्योंकि यह बच्चे की हेल्थ के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. डॉक्टर के मुताबिक कॉर्न स्टार्च से बने बेबी पाउडर लगाने की सलाह दी जाती है. क्योंकि इसके कण बड़े होते हैं. टैलकम पाउडर में पाई जाने वाली कॉर्न स्टार्च बेस बेबी पाउडर गंभीर बीमारियों का कारण बन सकती है. इससे डायपर रैशेज गंभीर बन सकती है. 


बच्चों पर पाउडर का कैसे करें इस्तेमाल


सबसे पहले हाथ पर थोड़ा सा पाउडर निकालें और इससे हल्का-हल्का शिशु की स्किन पर थपथपाएं


पाउडर लगाते वक्त उसका डब्बा शिशु के एकदम दूर रखें. क्योंकि सांस के जरिए वह शिशु के फेफड़ें तक जा सकता है, 


शिशु के चेहरे पर पाउडर का इस्तेमाल न करें. क्योंकि इससे उनकी त्वचा काली पड़ सकती है. 


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 


यह भी पढ़ें: पुणे के एक ही परिवार के दो लोगों को हुआ Zika Virus इंफेक्शन, जानें इसके शुरुआती लक्षण