मुंह से बदबू आना नॉर्मल है वह इसलिए क्योंकि अगर आप ठीक से साफ-सफाई नहीं रखेंगे तो मुंह से बदबू आना लाजमी है. लेकिन सवाल यह उठता है कि ब्रश करने के बाद भी अगर मुंह से बदबू आती है तो फिर यह टेंशन वाली बात है या नहीं? वैसे तो डेंटिस्ट पूरे दिन में 2 बार ब्रश करने की सलाह देते हैं ताकि मुंह से किसी भी तरह का बदबू न आए. इसलिए पानी से कुल्ला करने की सलाह देते हैं. 


साफ-सफाई के बाद भी मुंह से बदबू आना एक गंभीर बीमारी की निशानी हो सकती है


मुंह की साफ-सफाई का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है लेकिन आपके हाइजीन रखने के बाद भी अगर आपके मुंह से बदबू आ रही है तो यह किसी गंभीर बीमारी के संकेत हो सकते हैं. मुंह से बदबू आना कई सारी गंभीर बीमारियों के शुरुआती संकेत हो सकते हैं. 


सांस की नली में इंफेक्शन


साइनसाइटिस, ब्रोंकाइटिस और निमोनिया जोकि सांस से जुड़ी गंभीर बीमारी है इन बीमारियों में शरीर में वाष्पशील सल्फर यौगिक (VSC) का लेवल बढ़ जाता है. जिसके कारण सांस में बदबू की प्रॉब्लम होती है. इसके साथ ही यह इंफेक्शन बढ़ने लगता है. सांस की नली में बैक्टीरिया बढ़ने लगती है. इस स्थिति में जब आप सांस छोड़ते हैं तो स्मेल आती है. 


मुंह की बदबू का कारण एसिड रिफ्लक्स, गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स रोग (GERD) और पेट में अल्सर के भी शुरुआती संकेत हो सकते हैं. एसिड रिफ्लक्स की स्थिति तब बनती है जब पेट का एसिड वापस डाइजेस्टिव सिस्टम में चला जाता है और फिर गंध आने लगती है. 


किडनी की बीमारी 


किडनी का काम है शरीर की गंदगी को फिल्टर करके टॉयलेट के जरिए बाहर निकालना लेकिन जब कचरा ठीक से निकल नहीं पाती है तो ब्लड में टॉक्सिन की मात्रा बढ़ने लगती है. खून में जब अमोनिया का लेवल बढ़ता है तो मुंह से गंध आती है. 


डायबिटीज


बॉडी में जब शुगर लेवल बढ़ता है तब भी मुंह से बदबू आती है. डायबिटीज के मरीजों में यह समस्या बेहद आम है. ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि डायबिटीज के मरीजों के सांसों में कीटोन ज्यादा होती है जो फल जैसे गंध पैदा करता है. 


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 


ये भी पढ़ें: हार्ट में पानी भरने के कारण भी दिल का दौरा पड़ने जैसे लक्षण दिखते हैं, जानें दोनों में कैसे करें फर्क?