Bad Breath: सांसों से आ रही बदबू, बॉडी में कहीं ये बीमारी तो नहीं पनप रहीं
सांसों से बदबू आना बॉडी के बीमार होने का संकेत है. पायरिया, किडनी प्रॉब्लम या फिर अन्य दिक्कतें हो सकती हैं लंबे समय तक समस्या बनी हुई है तो डॉक्टर को तुरंत दिखाएं
Mouth Freshner: पर्सनेलिटी व्यक्तित्व है. बॉडी का एक एक अंग और उसकी एक्टिविटी व्यक्ति की पर्सनेलिटी तय करती है. चेहरा भी इसी का एक पार्ट है. हर सेकेंड पर व्यक्ति सांस लेता है. क्या आप जानते हैं कि सांसों से आने वाली बदबू आपकी पर्सनेलिटी के साथ शरीर में क्या दिक्कत है. इसके बारे में भी इंडिकेशन देती है. आइए जानते हैं कि सांसों का हेल्थ से सीधे तौर पर क्या जुड़ाव है.
मुंह से होने वाली बदबू की प्रमुख वजह बैक्टीरिया होते हैं. डॉक्टरों के मुताबिक, मुंह में करीब 170 प्रकार के बैक्टीरिया होते हैं. ये बैक्टीरिया दांतों के बीच मौजूद हैं. इन जगहों पर आक्सीजन नहीं पहुंच पाती. खाने के टुकड़े दांतों में फंस जाते हैं. उनसे ये बैक्टीरिया सल्फर यौगिक बनाते हैं. इसी के चलते मुंह से बदबू की समस्या होती है.
ये होती है समस्या
डॉक्टरों का कहना है कि अगर सांसों से लगातार बदबू आ रही है तो सांस नली में इंफेक्शन होने का खतरा है. गले में टांसिल होने से भी मुंह से बदबू आने लगती है. चेहरे की हड्डियों में जलन होती है. शराब, प्याज, लहसुन या बदबूदार खाद्य पदार्थ खाने से भी सांसों से दुर्गध आती है. वहीं डायबिटीज की वजह से सांसों से मीठी एसीटोन की बदबू आती है.
ऐसे दूर कर सकते हैं मुंह की बदबू
मुंह से बदबू आने के पीछे डेली लाइफ स्टाइल भी है. कुछ जरूरी एहतियात बरतने पर सांसों की बदबू दूर की जा सकती है. शराब, तम्बाकू, प्याज, लहसुन छोड़ने से मुंह से बदबू नहीं आती है. अच्छी क्वालिटी के माउथ फ्रेशनर यूज कर सकते हैं. सौंफ खाकर बदबू को दूर किया जा सकता है. यदि परेशानी अधिक है. दूर नहीं हो रही है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाए. हो सकता है पायरिया समेत अन्य दिक्कतें बॉडी में पनप रही हो.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि और तरीकों को केवल सुझाव के रूप में लें. किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )