Badminton Benefits: बैडमिंटन को एक शानदार खेल कहा गया है. दुनिया भर में इसे काफी पसंद किया जाता है और अगर भारत की बात करें तो पीवी सिंधू और साइना नेहवाल जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने विश्व में देश का नाम रोशन किया है. बैडमिंटन की बात करें तो आमतौर पर इसे एक खेल की तरह लिया जाता है लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि बैडमिंटन केवल खेल ही नहीं शरीर को कई सारे फायदे करनी वाली एक बेस्ट एक्सरसाइज (Exercise) भी है. हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि बैडमिंटन खेलने से दिल, दिमाग स्वस्थ रहते हैं और वजन भी कंट्रोल में रहता है. चलिए आज जानते हैं कि बैडमिंटन खेल कर कैसे आप अपनी सेहत को स्वस्थ रख सकते हैं. 

वजन कंट्रोल करता है बैडमिंटन 


बैडमिंटन ऐसी एक्सरसाइज है जिसे करने से शरीर में जमा एक्स्ट्रा फैट को बर्न करने में मदद मिलती है. इसे खेलने से कार्डियो एक्सरसाइज होती है और मसल्स एक्टिव होते है. मसल्स एक्टिव होने का मतलब है कि आपका शरीर एक्टिव हो रहा है और उसे ऊर्जा की जरूरत होती है. नियमित तौर पर केवल एक घंटा बैडमिंटन खेलने से शरीर की 480 कैलोरी बर्न की जा सकती है.

दिल को स्वस्थ रखता ह बैडमिंटन
  


बैडमिंटन खेलने से आपका दिल स्वस्थ रह सकता है.इससे धमनियों में ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है जिससे ब्लॉक्ड धमनियों को खुलने में मदद मिलती है. बैडमिंटन खेलने से दिल की मांसपेशियों को भी मजबूती मिलती है और दिल स्वस्थ और एक्टिव बना रह सकता है. 

मेटाबॉलिज्म को पॉवर देता है बैडमिंटन 


सब जानते हैं कि पाचन तंत्र को बेहतर करने के लिए एक सही मेटाबॉलिज्म का होना जरूरी है. नियमित तौर पर बैडमिंटन खेल कर आप अपने शरीर के मेटाबॉलिक रेट को बढ़ा सकते हैं. इतना ही  नहीं बैडमिंटन की मदद से कार्डियोपल्मोनरी कार्यक्षमता में सुधार होता है. इससे पसीना निकलता है और पसीने के जरिए ही शरीर के टॉक्सिन बाहर निकल जाते हैं. 

हड्डियों की मजबूती के लिए जरूरी है बैडमिंटन   


नियमित तौर पर बैडमिंटन खेलने से आपकी हड्डियों को पर्याप्त मजबूती मिलती है. इससे हड्डियों का सहारा मिलने के साथ साथ बोन डेंसिटी भी बेहतर होती है हड्डियां कमजोर होकर बार बार टूटने के जोखिम से बच जाती हैं. 

परफेक्ट बॉडी शेप 


कुछ लोगों की त्वचा ढीली ढाली मसल्स के चलते लटक जाती है. बैडमिंटन खेलने से मसल्स एक्टिव होकर टोन हो जाती है जिससे बॉडी को परफेक्ट शेप मिलने में मदद मिलती है. यानी अगर आप रोज बैडमिंटन खेलेंगे तो आपकी बॉडी भी परफेक्ट और सही शेप में रहेगी.

 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

 

यह भी पढ़ें