क्रेयॉन, पेन-पेंसिल के दागों को दीवारों से कैसे हटाएं? अपनाएं ये 4 आसान उपाय
आज हम आपके लिए कुछ ऐसे आसान तरीके लेकर आए हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप दीवारों से क्रेयॉन, पेन और पेंसिल के दागों को आसानी से हटा पाएंगे.
![क्रेयॉन, पेन-पेंसिल के दागों को दीवारों से कैसे हटाएं? अपनाएं ये 4 आसान उपाय Baking Soda Toothpaste Glass Cleaners These Tips To Remove Crayon Pen Pencil Marks From Walls क्रेयॉन, पेन-पेंसिल के दागों को दीवारों से कैसे हटाएं? अपनाएं ये 4 आसान उपाय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/08/bf599773e1d6c2defdced4f23e4813331680938079755635_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
छोटे बच्चे मासूम होने के साथ-साथ बहुत शैतान भी होते हैं. वो हमेशा नई-नई चीजों को ट्राय करने की फिराक में रहते हैं. हालांकि कई बार वो ऐसी चीजें कर जाते हैं, जिससे माओं की मुश्किलें बढ़ जाती हैं. कई बच्चे पेंट, क्रेयॉन और पेंसिल चलाकर घर की दीवारों को गंदा कर देते हैं, जिन्हें साफ करना बहुत मुश्किल हो जाता है. रगड़ने से दीवार से पेंट हट सकता है. इसलिए कई लोग ऐसी स्थिति में दीवारों को या तो फिर से पेंट कराते हैं या फिर ऐसे ही छोड़ देते हैं. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे आसान तरीके लेकर आए हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप दीवारों से क्रेयॉन, पेन और पेंसिल के दागों को आसानी से हटा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे?
1. ग्लास क्लीनर
क्रेयॉन के निशानों से भरी दीवारों को साफ करने में 'ग्लास क्लीनर' आपकी मदद कर सकता है. इन्हें किसी भी पास के स्टोर से आसानी से खरीदा जा सकता है. ग्लास क्लीनर को दीवारों के उन हिस्सों पर स्प्रे करें, जहां क्रेयॉन, पेन या पेंसिल के निशान हैं. स्प्रे करने के बाद इसे 5 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर एक साफ और मुलायम कपड़े से दीवारों को पोंछ लें.
2. बर्तन धोने का लिक्विड
डिशवॉशिंग लिक्विड या साबुन भी दीवारों से गंदे दागों को हटाने में आपकी मदद कर सकता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले पानी में डिशवॉशिंग लिक्विड की कुछ बूंदें मिला लें. फिर एक माइक्रोफाइबर कपड़ा लें और इसे घोल में डुबोकर अच्छी तरह से निचोड़ लें. इसे कपड़े को दीवारों के उन हिस्सों पर हल्के हाथों से रगड़ें, जहां क्रेयॉन के दाग हैं. ऐसा करने से दागों को दीवारों से दूर करने में मदद मिलेगी.
3. टूथपेस्ट
दीवारों से क्रेयॉन के दाग हटाने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल भी किया जा सकता है, जो हर घर में मौजूद होते हैं. दीवारों से दागों को हटाने के लिए आपको सफेद टूथपेस्ट का इस्तेमाल करना है. पेस्ट को उन हिस्सों पर लगाएं, जहां क्रेयॉन, पेन या पेंसिल के निशान हों. फिर एक ब्रश की मदद से दीवारों को धीरे-धीरे रगड़ें. ऐसा करने दीवारों से दागों को निकालने में आसानी होगी.
4. मीठा सोडा
दीवारों पर क्रेयॉन के दागों से छुटकारा पाने के लिए बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए आपको पानी में थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिलाना है और एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करना है. फिर इस पेस्ट को दाग वाली दीवारों पर लगाना है. इसे लगाने के बाद कुछ देर के लिए छोड़ दें और फिर धो लें.
ये भी पढ़ें: Bird Flu: इंसानों को पालतू जानवरों से खतरा! फैल सकता है 'बर्ड फ्लू', इन 10 लक्षणों के बारे में जरूर जान लें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)