नई दिल्लीः आजकल खराब मौसम के चलते डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारीयां बढ़ रही है. इसी के चलते ग्लोबल कैपिटल मार्केट के बैंक ऑफ अमेरिका के एमडी संजीव झा भी डेंगू की चपेट में आ गये और शरीर की इम्यून सिस्टम बिगड़ने से मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनकी मौत हो गयी.


कुछ दिन पहले 29 तारीख को उन्हे बांद्रा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. 6 दिन के बाद पता चला की डेंगू का असर उन पर बहुत अधिक हो चुका है और 7 वें दिन इसका असर उनके ब्लड सेल्स पर हो गया.


डेंगू होने के कारण 34 वर्षीय झा के लीवर और किडनी ने सही से काम करना बंद कर दिया था.


झा के पिता का कहना है कि उनकी फैमिली को इसका बहुत आघात हुआ है क्योंकि डॉक्टर्स द्वारा बीमारी को ठीक से नहीं संभाला नहीं गया.


झा के परिवार वालों का कहना है कि झा की प्लेटलेट्स कमी के कारण उनकी हालत बिगड़ने लगी थी.