ब्लड बैंक की तरह काम कर रहे हैं मां का दूध उपलब्ध कराने वाले बैंक, महिलाएं कर सकती हैं दान
मां के दूध का बैंक बनाने का उद्देश्य ऐसे बच्चों को मां का दूध उपलब्ध करवाना है जिनकी मां उन्हें किसी शारीरिक अक्षमता के चलते स्तनपान नहीं करवा पाती.

नई दिल्ली: नवजात के लिए मां का दूध से बढ़कर कोई और चीज नहीं होती. मां का दूध सभी बच्चों को मिल सके इसके लिए केंद्र सरकार एक विशेष पहल की है. इसके लिए ऐसे विशेष बैंक खोले जा रहे हैं जहां मां का दूध उपलब्ध हो. केंद्र सरकार इस प्रकार के बैंक बनाने के लिए धनराशि व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने शुक्रवार को लोकसभा में यह जानकारी देते हुए कहा कि विभिन्न राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को उनकी मांग के मुताबिक दूध बैंक बनाने के लिए केंद्र सरकार आर्थिक मदद कर रही है.
कई मामलों में प्रसव के उपरांत महिलाओं को दूध नहीं आता या कम आता है. ऐसी स्थिति में वह नवजात शिशु स्तनपान से वंचित रह जाता है. इसके अलावा जन्म के समय महिला की मृत्यु होने पर भी ऐसे दुग्ध बैंक नवजात शिशुओं के लिए बहुत उपयोगी है. गंभीर बीमारी के कारण भी मां अपने बच्चे को स्तनपान नहीं करा पाती हैं.
मां का दूध उपलब्ध करवाने वाले बैंक, ब्लड बैंक की तरह काम कर रहे हैं. यहां महिलाएं अपना दूध वंचित बच्चों के भरण पोषण के लिए दान कर सकती हैं. वैज्ञानिक प्रक्रिया से इस दूध को सामान्य से अधिक अवधि तक के लिए सुरक्षित रखा जाता है. फिलहाल ऐसे बैंकों की उपलब्धता राज्य व क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर पर निर्भर है.
हाल ही में आई एक रिसर्च से पता चलता है कि ब्रेस्ट मिल्क (शिशुओं के लिए संपूर्ण भोजन माना जाता है) समय से पहले जन्म लेने वाले शिशुओं में हृदय रोगों को रोकने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.
एक रिसर्च में उन 30 प्रीमैच्योर नवजातों को शामिल किया गया जिन्हें ब्रेस्ट मिल्क दिया गया और 16 उन प्रीमैच्योर बच्चों को शामिल किया गया जिन्हें ब्रेस्ट मिल्क नहीं दिया गया.
रिसर्च के नतीजों में पाया गया कि जिन नवजातों को ब्रेस्ट मिल्क दिया गया था उनमें हार्ट डिजीज़ होने की संभावना कम थी.
रिसर्च में पाया गया कि ब्रेस्ट मिल्क विभिन्न हार्मोन और विकास कारकों द्वारा हृदय रोग को रोकने में मदद कर सकता है, ये शिशु की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करता है, सूजन को कम करता है. ये बात रिसर्च के दावे पर कही गई है. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.
मसल्स को जल्दी आराम देने के लिए अपनाएं ये घरेलु नुस्खे
गर्भावस्था में बिल्कुल ना करें ये काम
पतंजलि के डेयरी सेक्टर में आने के बावजूद मदर डेयरी नहीं घटाएगी दूध के दाम
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

