Barefoot On Grass Benefits: घूमना सेहत के लिए फायदेमंद होता है. डॉक्टर हर दिन सुबह को आधा घंटा तेज कदमों से टहलने की सलाह देते हैं. कुछ लोग टहलते हैं तो कुछ लोग ऐसा नहीं कर पाते हैं. वहीं, डॉक्टर एक तरह की वाकिंग की ओर सलाह देते हैं. इसमें नंगे पैर घास पर घूमना भी शामिल है. नंगे पैर घूमने के ढेर सारे फायदे हैं. यह बॉडी के कई आर्गन को रिवाइव करने का काम करता है. नंगे पैर घूमने के फायदे के बारे में भी जानना जरूरी है. यही जानने की कोशिश करते हैं.
कोशिकाओें में सूजन कम होती है
कई बार हयूमन बॉडी की कोशिकाओं में सजून आने लगती है. इससे कई तरह की बीमारियां होने की संभावना रहती है. हरी घास पर नंगे पैर चलने से बॉडी पर सूजन आने का खतरा काफी कम हो जाता है. हलकी धूप में घूमने पर साथ में विटामिन डी और प्राप्त हो जाता है.
हार्ट डिसीज का खतरा कम
सुबह को जो लोग नंगे पैर घास पर घूमते हैं. उनका ब्लड प्रेशर नॉर्मल रहता है. ब्लड प्रेशर नार्मल रहने से हार्ट बीट नहीं बढ़ पाती हैं. इससे हार्ट को नुकसान होने का खतरा कम रहता है.
आंखों के लिए लाभकारी
ऐसा माना जाता है कि सुबह को नंगे पैर घूमने वाले लोगों की आंखों की रोशनी बेहतर रहती है. इसके पीछे मेडिकली लॉजिक है कि नंगे पैर चलने से बॉडी का पूरा प्रेशर पैरों के अंगूठे पर पड़ जाता है. यहां मौजूद प्वाइंट सीधे आंखों की रोशनी से जुड़े होते हैं. इससे आंखों की रोशनी बढ़ जाती है.
एंग्जायटी दूर रखें
सुबह को नियमित रूप से घास पर नंगे पैर घूमने से मानसिक समस्याएं नहीं बढ़ पाती हैं. इससे व्यक्ति तनाव रहित महसूस करता है. एंग्जायटी पर भी नियंत्रण रहता है. इससे मूढ अच्छा रहता है.
एलर्जी में लाभ
यदि एलर्जी की समस्या से परेशान हैं तो सुबह का घूमना बेहद फायदेमंद हो सकता है. , इससे खासा आराम मिलता है. घास पर नंगे पैर घूमने से पैरों की एक्सरसाइज होती रहती है. इससे बॉडी रिलेक्स रहती है. हाइपरटेंशन की समस्या नहीं रहती है.
ये भी पढ़ें: Silent Heart Attack: जानें क्या होता है साइलेंट हार्ट अटैक, जो बिना दर्द-बिना संकेत ले लेता है जान