Bariatric Surgery Benefit: मोटापा बीमारियों में बेशक नहीं गिना जाता है. लेकिन यह उससे कम भी नहीं है. मोटापे से कई बीमारियां लोगों की बॉडी में घर करने लगती हैं. हद से अधिक मोटापा बढ़ने पर डायबिटीज, गठिया, हाईपर टेंशन, हाई कोलेस्ट्रॉल जैसी कई बीमारियां जन्म लेने लगती हैं. डॉक्टर मोटापा कम करने के लिए डाइट कम करने और तेज कदमों से घूमने, एक्सरसाइज, योग करने की सलाह देते हैं. लेकिन कई बार मोटापा इतना अधिक हो जाता है कि व्यक्ति कुछ कर ही नहीं पाता तो उसके लिए भी साइंस ने तरक्की कर ली हैं. सर्जरी की मदद से फैट को छांटकर मोटापा कम कर दिया जाता है. हालांकि इसके कई खतरे भी हैं. आइए जानते हैं इसी सर्जरी के बारे में
क्या होती है बैरिएट्रिक सर्जरी
डॉक्टरों का कहना है कि बैरिएट्रिक सर्जरी से अधिक मोटे व्यक्तियों को पतला किया जाता है. ऐसा ऑपरेशन की मदद से होता है. लैप्रोस्कोपिक सर्जरी की मदद से पेट और आंतों का ऑपरेशन होता है. इसमें पेट को छोटा कर दिया जाता है. पेट छोटा होने के कारण व्यक्ति को अधिक भोजन की जरूरत नहीं होती है. ऑपरेशन के तहत आंतों को इस तरह से रिअरेंज्ड किया जाता है, ताकि वो कम भोजन अवशोषित कर सकें.
बैरिएट्रिक सर्जरी कब की जाती है
डॉक्टर पहले व्यक्ति को खाना कम करने की सलाह देते हैं. टहलकर, दौड़कर, एक्सरसाइज या योगा से मोटापा कम करने की सलाह देते हैं. ऐसे न होने पर ऑपरेशन के लिए कहा जाता है.
क्या है फायदे और नुकसान
बैरिएट्रिक सर्जरी होने के बाद व्यक्ति का हर महीने 6 से 8 किलोग्राम वजन कम होने लगता है. वेट सही होने से नींद की बीमारी, टाइप 2 डायबिटीज खत्म होने की संभावना अधिक होती है. हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है तो उससे भी निजात मिल सकती है. लाइपफ स्टाइल में सुधार होने लगता है. पर्सनेलिटी भी आकर्षक हो जाती है. नुकसान यह है कि अनुभवी या कुशल डॉक्टर से ऑपरेशन न करने पर यह जानलेवा हो सकती है. कई मामलों मेें ऐसा देखने को मिला है. इसलिए जरूरी है कि पहले डॉक्टर से कंसल्ट कर लें. कुछ लोग बैरिएट्रिक सर्जरी के खर्चे की जानकारी को लेकर उतावले रहते हैं तो इस सर्जरी को कराने में 2 से ढाई लाख रुपये तक खर्चा आता है.
ये भी पढ़ें: Home remedies for headache: झट से दवाई नहीं, इन उपायों से दूर होगा सिर दर्द, यकीन न हो तो ट्राई करके देखें