Toilet Lid And Flush: आप भी अगर फ्लश करने से पहले टॉयलेट सीट की लिड को बंद नहीं करने वाले लोगों में शामिल हैं तो तुरंत अपने आपको इस लिस्ट से बाहर निकाल लीजिए. क्योंकि ऐसा करना आपको कई मुसीबतों से बचाने का काम करता है. इस आर्टिकल में आपको उन जायज कारणों के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें जानने के बाद आप फ्लश करने से पहले लिड बंद करना कभी भूलेंगे ही नहीं.
फैल जाते हैं बैक्टीरिया
हमारे शरीर से निकलने वाले मल के साथ कई तरह के टॉक्सिन्स और बैक्टीरिया भी निकलते हैं, जिन्हें हमारा शरीर नियमित रूप से बाहर कर देता है. जब आप फ्लश के जरिए तेज स्पीड पानी से इसे बहाते हैं तो ये बैक्टीरिया हवा में आ जाते हैं और फिर बाथरूम में रखे अन्य सामानों पर भी पहुंच जाते हैं.
एक दूसरी बड़ी समस्या यह है कि फ्लश में ई-कोली बैक्टीरिया पनपता है और फ्लश करने पर जब यह बैक्टीरिया हवा में आता है तो यह 6 घंटे तक हवा में जीवित रहता है. यानी इस बात की पूरी संभावना रहती है कि आप इस बैक्टीरिया के संपर्क में आकर बीमार पड़ सकते हैं.
वॉटर ड्रॉप्स
आपने पटाखे जरूर चलाए होंगे, खासतौर पर अनार. अगर नहीं भी चलाए हैं तो दूसरों को चलाते हुए तो देखा ही होगा. जब आप फ्लश करते हैं ना, तब बिलकुल अनार से निकलने वाली रोशनी की किरणों की तरह फ्लश से पानी की बेहद महीन ड्रॉप्स निकलती हैं. जो आपको खुली आंखों से नहीं दिखाई देती हैं. पानी की ये ड्रॉप्स बैक्टीरिया से भरपूर होती हैं और बाथरूम में रखे सभी सामानों पर बैठ जाती हैं, आपके टूथब्रश, सोप, मेकअप सामान इत्यादि सभी पर. यहां तक कि सांस के जरिए आप इन्हें अंदर भी ले सकते हैं! अब समझे फ्लश से पहले लिड बंद करना कितना जरूरी है.
फैलती हैं ये बीमारियां
अगर आप फ्लश करते समय लिड बंद नहीं करते हैं तो आपके बाथरूम में डायरिया पैदा करने वाले बैक्टीरिया 12 गुना तक बढ़ जाते हैं. इसके अलावा बाथरूम में फैले बैक्टीरिया आपको उल्टियां आना, कोरोना वायरस, इंफ्लूएंजा जैसी खतरनाक बीमारियां दे सकते हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: पर्फेक्शन की लत करती है परेशान, ऐसे छीन लेती है आपका सुख-चैन
यह भी पढ़ें: सीने में दर्द की होती हैं ये 5 मुख्य वजह, हल्के में ना लें ये परेशानी