Sourav Ganguly's Wife Admit In hospital: बुखार होने के पीछे कई वजह होती है. बुखार एक सिस्टम है जो यह बताता है कि बॉडी में सब कुछ ठीक नहीं है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (BCCI President Sourav Ganguly) की पत्नी डोना गांगुली (Dona Ganguly) भी बुखार की चपेट में आ गई हैं. वह कोलकाता के अस्पताल में एडमिट हैं. डॉक्टरों ने उन्हें चिकनगुनिया होने की पुष्टि की है. चिकनगुनिया क्या है? और क्यों यह हड्डी तोड़ बुखार के नाम से जाना जाता है? आइए जानते हैं इसके बारे में, किस मच्छर के काटने से चिकुनगुनिया होता है क्या इसके लक्षण और बचाव है समय रहते यदि सावधानी नहीं बरती गई तो इसके क्या खतरनाक इफेक्ट हो सकते हैं.


मादा एडीज के काटने से होता है चिकनगुनिया
यह वायरस मादा एडीज मच्छर के शरीर में होता है. जैसे ही मच्छर किसी व्यक्ति को काटता है, तुरंत ही वायरस उसकी बॉडी में प्रवेश कर जाता है. इस वायरस से ऐसे ही लक्षण दिखते हैं. जैसे अमूमन डेंगू के होते हैं. लेकिन विशेष बात यह है कि इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है. ना कोई दवा है, और ना कोई वैक्सीन डेवलप की गई है


हड्डी तोड़ देता है यह बुखार
फीवर को हड्डी तोड़ बुखार के नाम से भी जाना जाता है. जिन लोगों को चिकनगुनिया होता है उनमें से ज्यादातर तो पूरी तरह से ठीक हो जाते हैं. कुछ लोगों को ज्वाइंट पेन महीनों या सालों तक रहता है. ऐसा लगता है जैसे हड्डी टूट रही हैं इसके अलावा कई बार मरीज को आंखें और हार्ट संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. जिन्हें पहले से ही हाइपरटेंशन यानी हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत है, उन लोगों को अधिक अलर्ट रहने की जरूरत है. डेंगू को भी हड्डी तोड़ बुखार कहा जाता है.


ये हैं symptoms
यदि इसके लक्षणों की बात की जाए तो पेशेंट को बहुत तेजी से बुखार चढ़ता है. डॉक्टरों के मुताबिक फीवर 105 डिग्री फारेनहाइट तक पहुंच जाता है. पूरी बॉडी के जॉइंट में पेन, मसल्स पेन, सिरदर्द, उल्टी, थकान और बॉडी पर लाल रैशेज़ हो सकते हैं. इन्फेक्टेड मच्छर के काटने के 5 से 7 दिन बाद symptoms उभर सकते हैं.


बचाव के लिए क्या करें?
चिकनगुनिया से बचाव के लिए मच्छर से बचाव करना जरूरी है. इसके लिए अपने आसपास जलभराव ना होने दें. आसपास सफाई रखें. फुल बाजू की शर्ट पहने. रात में पूरे बॉडी को ढक कर सोएं. मच्छरदानी लगाकर सोए या कोई ऐसा कोई ओइनमेन्ट लगाया जा सकता है.जिससे मच्छर बॉडी पर ना काटे. 


इस तरह अलग है डेंगू और चिकनगुनिया
डेंगू और चिकनगुनिया एक ही प्रजाति एडीज मादा मच्छर के काटने से होता है. यह मच्छर डेंगू और चिकनगुनिया के लिए अलग-अलग वायरस ह्यूमन बॉडी में छोड़ता है. चिकनगुनिया का कारण जीनस अल्फावायरस है, जबकि डेंगू जीनस फ्लेवीवायरस की वजह से होता है. दोनों का शुरुआती लक्षण बुखार होता है.


यह भी पढ़ें: 


World Animal Welfare Day: दवा और कॉस्मेटिक्स के लिए इन जानवरों पर होती है सबसे ज्यादा रिसर्च, हर साल मार दिए जाते हैं 10 करोड़


Urine Problem: बार- बार आ रहा यूरिन, कहीं इन बीमारियों का इंडिकेशन तो नहीं