Man with Beard: दाढ़ी वाले पुरुषों को किस करने से पहले हो जाएं सावधान! एक गलती बिगाड़ देगी चेहरा
Man with Beard: एक रिसर्च के मुताबिक पुरुषों की दाढ़ी में कुत्तों के बालों में मिलने वाले बैक्टीरिया से भी ज्यादा खतरनाक और पावरफुल बैक्टीरिया पाए जाते हैं.
Man with Beard: दाढ़ी आज के समय में एक फैशन ट्रेंड बन चुका है. ज्यादातर पुरुष आपको दाढ़ी में ही दिखेंगे. हालांकि, कई लोग ऐसे भी होते हैं जिनकी या तो दाढ़ी नहीं आती या फिर इतनी पैची आती है कि वह चाह कर भी इसे नहीं रख पाते. लेकिन जो लोग दाढ़ी रखने के शौकीन हैं, उनके लिए यह खबर चौका देने वाली है और उनसे भी ज्यादा उन महिलाओं के लिए यह खबर इंपॉर्टेंट है जो किसी दाढ़ी वाले पुरुष के साथ अपना जीवन गुजार रही हैं या फिर भविष्य में ऐसे किसी पुरुष को डेट करना चाह रही हैं. दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यह बताया जा रहा है कि कैसे एक महिला ने जब अपने दाढ़ी वाले पुरुष साथी को किस किया तो उसके चेहरे पर एक खतरनाक इंफेक्शन हो गया.
वीडियो में क्या बताया जा रहा है
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक इनफ्लुएंसर बता रहा है कि कैसे एक महिला ने जब अपने पुरुष साथी को किस किया तो उसके बाद उसके चेहरे पर पहले खुजली हुई और बाद में जलन होने लगी.
कुछ देर बाद उसके चेहरे का वह हिस्सा बिल्कुल लाल पड़ गया और यह एक गंभीर इन्फेक्शन में बदल गया. इस वीडियो में उन महिलाओं को चेताया गया है जो किसी ऐसे पुरुष के साथ संबंध में हैं जिसकी घनी और बड़ी दाढ़ी है.
दाढ़ी में किस तरह के बैक्टीरिया पाए जाते हैं
एक रिसर्च के मुताबिक पुरुषों की दाढ़ी में कुत्तों के बालों में मिलने वाले बैक्टीरिया से भी ज्यादा खतरनाक और पावरफुल बैक्टीरिया पाए जाते हैं. क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन के रिसर्चर ने लगभग 18 से 76 साल के मर्दों की दाढ़ी पर जब रिसर्च किया तब पता चला कि पुरुषों की दाढ़ी में कितने खतरनाक बैक्टीरिया पाए जाते हैं. इसी संबंध में एक रिसर्चर रॉन कटलर ने कहा था कि जो पुरुष दाढ़ी रखते हैं वह क्लीन शेव वाले पुरुषों की अपेक्षा ज्यादा बीमार पड़ते हैं, क्योंकि उनकी दाढ़ी में मौजूद बैक्टीरिया उन्हें नुकसान पहुंचाते हैं.
ये भी पढ़ें: वजन कम करने से लेकर बालों की देखभाल तक छोटे से नींबू के हैं बड़े फायदे, जानें खाने का सही तरीका
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )