Beauty Tips: स्किन केयर के लिए आप भी चेहरे पर नारियल तेल का इस्तेमाल कर रही हैं, तो सावधान हो जाएं. जी हां, कुछ ही ऐसे तेल होते हैं जिन्हें चेहरे को निखारने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. जिसमें नारियल तेल को कभी भी शामिल ना करें. इससे आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. जी हां, नारियल तेल में प्रोटीन, विटामिन्स, आयरन, कैल्शियम जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो कि सेहत के साथ स्किन के लिए भी फयदेमंद है. वहीं, गर्मियों में नारियल तेल लगाने से टैनिंग से बचा जा सकता है, पर यह हर किसी को सूट करती है कि नहीं यह हम आपको बताएंगे


जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है उन्हें चेहरे पर नारियल तेल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. आइए जानते हैं यह कैसे आपके स्किन के लिए हानिकारक हो सकता है.


पिंपल्स का रिस्क
जिन लोगों की स्किन एक्ने प्रॉन होती हैं या गर्मियों में चेहरे से ज्यादा ऑयल निकलता है तो उन्हें भूलकर भी चेहरे पर इसे अप्लाई नहीं करना चाहिए. दरअसल चेहरे पर ऑयल की मात्रा बढ़ने से हवा के दूषित कण पोर्स में जम जाते हैं, जिससे पिंपल्स होने का खतरा बढ़ जाता है.  


ऑयली स्किन
गर्मी के मौसम में कुछ लोगों की स्किन ऑयली हो जाती है. ऐसे में नारियल तेल से मसाज करने पर आपकी स्किन और भी ज्यादा ऑयली हो सकती है इसलिए इसका इस्तेमाल गर्मी के मौसम नहीं करें. इससे स्किन में कई तरह के प्रॉब्लम होने का खतरा है.
 
फेशियल हेयर प्रॉब्लम
चेहरे पर अगर आप लगातार नारियल तेल का इस्तेमाल करते हैं तो बाल बढ़ने का खतरा हो सकता है.  इसके लगाने से बाल उगते ही नहीं बल्कि मोटे भी होने लगते हैं, इसलिए चेहरे पर इसका इस्तेमाल ना करें. वहीं, आपकी स्किन अगर ऑयली है तो इसका उपयोग करना आज ही बंद कर दें.


स्किन एलर्जी
नारियल तेल हर किसी को सूट नहीं करता. इसका मतलब जिनकी स्किन सेंसटिव है उन्हें इसके इस्तेमाल से बचना चाहिए.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें:


Stomach Worm Treatment: पेट के कीड़े को करना है रात भर में शांत, तो अपनाएं ये उपाय