Beauty Tips: प्याज किसी भी खाने की जान होती है. प्याज न सिर्फ खाने में स्वाद लाने तक ही सीमित है बल्कि, ये हमारी सेहत और खूबसूरती के लिए भी बेहद कारगर होता है. इसका सेवन न सिर्फ तपती गर्मी में हमारे शरीर को लू लगने से बचाता है बल्कि शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है. शायद कई लोगों को नहीं पता होगा कि यही प्याज बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद होती है. इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-सेप्ट‍िक, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों की अच्छी मात्रा होती है. जो बालों को सूर्य की किरणों से होने वाले नुकसान से बचाता है.


प्याज का रस बालों के लिए एक वरदान से कम नहीं है. प्याज का इस्तेमाल करके आप अपने बालों की मजबूती और शाइन को वापस ला सकते हैं बालों की ग्रोथ के लिए प्याज़ का रस तो अच्छा होता है लेकिन ये रस किस तरह से लगाना चाहिए इस बारे में बेहद कम लोग को सही जानकाती होती है. हम आपको बताते हैं प्याज का रस बालों के लिए कैसे उपयोग करना चाहिए.


बालों में कैसे लगाएं प्याज़ का रस-

प्याज का रस और शहद
शहद बालों को नमी देकर उन्हें कंडीशन करता है. यह प्याज के रस के साथ मिलकर बालों को बढ़ने में मदद करता है और उन्हें हाइड्रेटेड व स्वस्थ रखता है. इसके लिए एक कटोरी में प्याज के रस और शहद को मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें.
अब मिश्रण को अपने स्कैल्प पर लगाकर सर्कुलर मोशन में मालिश करें. फिर इसे आधे घंटे तक बालों में लगा रहने दें. उसके बाद शैम्पू से धो लें. इसे हफ्ते में दो से तीन बार लगाएं.

प्याज का रस और नींबू
नींबू में प्रचुर मात्रा में विटामिन-सी होता है, जो कोलेजन के उत्पादन में मदद करता है. यह आपके बालों के रोम को मजबूत करने में मदद करता है और उन्हें स्वस्थ बनाता है. यह डैंड्रफ को खत्म करने में मदद करता है और बालों को स्वस्थ व मजबूत बनाता है. एक चम्मच प्याज का रस और एक चम्मच नींबू का रस को मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें. अब इस मिश्रण को अपने स्कैल्प पर लगाकर सर्कुलर मोशन में मालिश करें. फिर एक घंटे के लिए इसे छोड़ दें. उसके बाद हल्के शैम्पू से बालों को धो लें. इसे हफ्ते में दो से तीन बार लगाएं.


प्याज का रस और अंडा
अंडे में मौजूद प्रोटीन, विटामिन-बी, बायोटिन और अन्य पोषक तत्व बालों को नमी और पोषण देकर उन्हें स्वस्थ बनाते हैं. वहीं, प्याज का रस स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन में सुधारकर बालों को बढ़ने में मदद करता है  इसके लिए एक कटोरी में प्याज के रस के साथ एक अंडे को अच्छे से फेंट लें. अब इस मिश्रण को अपने स्कैल्प से लेकर अपने बालों की लंबाई तक अच्छे से लगा लें. जब आपके स्कैल्प और बालों में यह मिश्रण अच्छे से लग जाए, तो आप शॉवर कैप पहन लें. इसे आधे घंटे के लिए रहने दें. फिर अपने बालों को बिना सल्फेट वाले शैंपू और ठंडे पानी से धो लें. इसे हफ्ते में एक से दो बार लगाएं.


प्याज का रस और अरंडी तेल
बालों को बढ़ाने के लिए अरंडी का तेल अच्छा घरेलू उपाय है. यह आपके बालों को मोटा, घना, मजबूत और स्वस्थ बनाता है. जब आप अरंडी का तेल प्याज के रस के साथ मिलाकर लगाएंगे, तो न सिर्फ आपके बालों का झड़ना कम होगा, बल्कि वो घने भी दिखेंगे. इसके लिए प्याज का रस और अरंडी तेल का मिश्रण तैयार कर लें. अब इस मिश्रण से अपने स्कैल्प पर हल्के-हल्के हाथों से मालिश करें. इसे एक घंटे के लिए लगा रहने दें. फिर शैम्पू कर लें. इसे आप हर दूसरे दिन इसे लगा सकते हैं.

प्याज का रस और लहसुन
लहसुन और प्याज का मिश्रण न सिर्फ आपके खाने के स्वाद को बढ़ाता है, बल्कि आपके बालों के लिए भी लाभकारी है. लहसुन गंजेपन को दूर करने में और नए बालों के ग्रोथ में मदद कर सकता है. इसमें कई तरह के पोषक तत्व होते हैं, जो बालों को स्वस्थ रखने में मदद कर सकते हैं. जब यह प्याज के रस के साथ मिलता है, तो इनके गुण और बढ़ जाते हैं, जिससे बाल स्वस्थ होते हैं और उनके विकास में मदद होती है. इसके लिए आप एक चम्मच लहसुन का रस, एक चम्मच प्याज का रस और एक चम्मच जैतून तेल इन तीनों को अच्छे से मिला लें. अब इस मिश्रण को अपने स्कैल्प पर लगाकर अच्छी तरह हल्के-हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में मालिश करें. इस मिश्रण को एक घंटे तक लगा रहने दें. फिर शैम्पू से धो लें. इसे आप हर दूसरे दिन इसे लगा सकते हैं.


प्याज का रस और आलू
आलू में पोटैशियम, विटामिन-सी और आयरन जैसे पोषक तत्व मौजूद हैं, जो बालों को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं. इसके लिए आप आलू और प्याज के रस को एक कटोरी में डालकर मिश्रण तैयार कर लें. अब इस मिश्रण को अपने स्कैल्प पर लगाकर सर्कुलर मोशन में मालिश करें. इससे 10 मिनट तक हल्के-हल्के हाथों से मालिश करें. फिर शैंपू कर लें. इसे आप हर दूसरे दिन इसे लगा सकते हैं.


प्याज का रस और जैतून तेल
जैतून का तेल बालों को स्वस्थ और चमकदार बनाता है और आपके बालों को कंडीशन भी करता है. यह डैंड्रफ को कम कर बालों का झड़ना भी रोक सकता है. जैतून तेल और प्याज के रस का यह मिश्रण बालों को मजबूत बनाता है और असरदार तरीके से काम करता है. इसके लिए तीन चम्मच प्याज का रस और डेढ़ चम्मच जैतून का तेल को एक कटोरी में डालकर मिश्रण तैयार कर लें. अब इस मिश्रण को अपने स्कैल्प पर सर्कुलर मोशन में लगाएं. फिर इसे दो घंटों के लिए बालों में लगा रहने दें. उसके बाद किसी हल्के शैम्पू से धो लें. इसे आप हर दूसरे दिन इसे लगा सकते हैं.


प्याज का रस और नारियल तेल
नारियल तेल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो आपके बालों को जूं, डैंड्रफ और संक्रमण से बचाते हैं. वहीं, इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण बालों को मजबूत बनाते हैं और बालों की सुंदरता बढ़ाते हैं. कई बार तनाव की वजह से भी बालों का झड़ना शुरू हो जाता है. ऐसे में नारियल तेल में एंटी-स्ट्रेस गुण भी होते हैं, जिससे बालों का टूटना कम हो सकता है.


आपके किचन में मौजूद ये चीजें करती हैं एंटीबायोटिक दवाइयों की तरह काम