ब्यूटी टिप्स: हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा सुंदर दिखाई दे. इसके लिए मंहगी क्रीम से लेकर न जाने किन-किन दवाओं का लोग सेवन करते हैं. लेकिन आज हम बताएंगे कि कैसे घरेलू उपायों के माध्यम से भी चेहरे की रंगत को निखार सकते हैं. आइए जानते हैं.
दूध की मलाई चेहरे पर लगाएं
अगर किसी का चेहरा ड्राई रहता है तो वह नहाने से पहले ताजे दूध की मलाई चेहरे पर लगाए. हल्के हाथों से चेहरे की मालिश करें. ऐसा नियमित करने से चेहरे के चमक बढ़ती है और चेहरे में निखार आता है.
बेसन,चंदन पाउडर और आटे का उबटन लगाएं
बेसन, चंदन पाउडर और आटे को मिलाकर इसका उबटन बनाएं. इसमें हल्दी का पाउडर भी मिला सकते हैं. इस उबटन को चेहरे पर लगाएं. इससे चेहरे की गंदगी साफ होगी और चमक बढ़ेगी.
मुल्तानी मिट्टी का फेसपैक चेहरे पर लगाएं
मुल्तानी मिट्टी को पानी में भिगोकर उसका पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाने से चेहरा सुंदर और मुलायम होने के साथ रंग भी साफ होता है, जिन लोगों के चेहरे की त्वचा ऑयली होती है उनके लिए ये काफी फायदेमंद है.
तिल के तेल की मालिश करें
चेहरे पर रोज तिल के तेल की मालिश करने से चेहरे की खूबसूरती बढ़ती है. चेहरे के गंदगी को साफ करने में भी तिल का तेल मदद करता है. इस तेल की मालिश से चेहरे के दाग और धब्बों मिटते हैं. रात में सोने से पहले इस तेल को चेहरे पर लगाए और सुबह चेहरे को नॉर्मल पानी से धो दें.
बादाम का तेल भी है गुणकारी
चेहरे की झुर्रियों को मिटाने में बादाम का तेल सबसे अधिक मदद करता है. इसके तेल से मालिश करने से चेहरे पर निखार आती है. बादाम के तेल में विटामिन ई, जिंक, प्रोटिन और पोटेशियम की अच्छी मात्रा पाई जाती है.
यह भी पढ़ें -
Health Tips: अमरूद खाने के हैं ये पांच मुख्य फायदे, शरीर को कई रोगों से बचाता है