आजकल ज्यादातर लोगों को टैटू बनाने का काफी क्रेज है. लोग अपने शरीर के अलग-अलग हिस्सों में टैटू बनवाना पसंद करते हैं. वहीं अब बात करें फिंगर टैटू की तो आपको ध्यान में रखना चाहिए कि शरीर के हर हिस्से पर टैटू बनवाना थोड़ा अलग अनुभव हो सकता है. अगर आप अपनी उंगली पर टैटू बनवा रहे हैं तो यह बहुत ही दर्दनाक साबित हो सकता है. लेकिन आप तब भी सिंगर टैटू बनवाना चाहती हैं तो आपके लिए कुछ बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है.


फिंगर टैटू वैसे तो बनवाना बेहद आसान लगता है, लेकिन वास्तविकता कुछ और ही होती है. थोड़ी रिसर्च और सही डिजाइन ही आपको एक बेहतरीन फिंगर टैटू बनवाने में मदद कर सकता है. चलिए हम बताते हैं आपको कि फिंगर टैटू बनवाते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.



  • रिसर्च है जरूरी - बॉडी टैटू की तरह फिंगर टैटू बनवाते समय हमें रिसर्च करना बहुत जरूरी होता है. यह आपकी बॉडी का एक बहुत ही सेंसिटिव एरिया है. आप से किसी तरह की गड़बड़ ना हो, इसलिए आप टैटू बनवाने से पहले रिसर्च जरूर करें. साथ ही टैटू बनवाने के बाद वह कैसा नजर आएगा इसका  बेहतर अंदाजा होना भी जरुरी है. 

  • फिंगर टैटू बनवाना होता है दर्दनाक - लोग शरीर के अलग-अलग हिस्सों में टैटू बनवाते तो है लेकिन अगर आप बात करें फिंगर में टैटू बनवाने की तो यह आपके लिए दर्दनाक हो सकता है. आपकी उंगलियां अधिक संवेदनशील होती है. साथ ही उंगलियों की स्किन भी शरीर के ज्यादातर हिस्सों की तुलना में पतली होती है. इसलिए संभावना है कि उंगलियों में टैटू बनवाते समय आपको ज्यादा दर्द झेलना पड़ सकता है.

  • सिंपल डिज़ाइन ही बनवाएं - बात की जाए फिंगर टैटू की तो इसका डिजाइन का सिंपल होना जरूरी है क्योंकि बॉडी टैटू बनवाते समय आपके पास डिजाइन को लेकर एक्सपेरिमेंट करने के ऑप्शन होते हैं क्योंकि आपके पास टैटू बनाने के लिए बहुत सारे स्टेप होते हैं. लेकिन बात उंगलियों की आए तो इसके लिए स्पेस भी काफी कम होता है. इसलिए ऐसे में अपनी उंगलियों को सुंदर बनाने के लिए आप सिंपल से  डिजाइन को सेलेक्ट करें.

  • फिंगर टैटू हो सकता है फेड - हाथों को हम लगातार धोते रहते हैं और उंगलियों का इस्तेमाल दिन में कई तरह की एक्टिविटीज में किया जाता है जिसके कारण उनके फेड होने की संभावना भी ज्यादा होती है. ऐसे में फिंगर टैटू के लुक को हमेशा की तरह बनाए रखने के लिए इसके लिए आप समय-समय पर टच अप करवाना जरूरी हो जाता है. आप अपनी उंगलियों का कितना भी ख्याल रख ले. लेकिन फिर भी टच अप के बिना यह टैटू फेड  हो सकता है. इसलिए इस बात का ख्याल ज़रूर रखें.


ये भी पढ़ें


बालों को शाइनी बनाने के लिए लगाएं प्रोटीन मास्क, इस तरह घर पर करें तैयार


कहीं आप भी मेकअप रूटीन में कंसीलर को स्किप तो नहीं कर रही? जानें फायदे


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.