Health Tips : शादीशुदा पुरुषों को इस बीमारी से मरने का खतरा है कम, जानें क्या है स्टडी का दावा
Stomach Cancer Tips : स्टडी में दावा किया गया है कि सिंगल लोगों में शादीशुदा लोगों की तुलना में पेट के कैंसर से मरने का खतरा अधिक रहता है. आइए विस्तार से जानते हैं इस स्टडी के बारे में-
Stomach Cancer : पेट का कैंसर शादी शुदा लोगों की तुलना में सिंगल लोगों को होने का खतरा अधिक रहता है. हाल ही में एक अध्ययन सामने आया है, जिसमें बताया गया है कि सिंगल लोगों में पेट के कैंसर से मरने की संख्या अधिक होती है. वहीं, दूसरी ओर जो पुरुष अपने पार्टनर के साथ रहते हैं. उनमें कैंसर से ठीक होने की संभावना सिंगल पुरुषों की तुलना में अधिक होती है. ऐसे कई तरह के अध्ययनों में दावा किया गया है.
शोधकर्ताओं का कहना है कि शादीशुदा लोगों में कैंसर से लड़ने का रेट अधिक होता है. उसके बाद सिंगल और अंत में ऐसे लोग हैं, जो किसी कारण से अपने पार्टनर से अलग हो चुके हैं
अनहुई मेडिकल यूनिवर्सिटी के कॉरेस्पोंडिंग के ऑर्थर प्रोफेसर अमन जू ने SWNS के एक बयान में कहा कि मैरिड कपल्स आर्थिक रूप से काफी स्टेबल होते हैं, साथ ही उन्हें अपने पार्टनर से इमोशनल सपोर्ट अधिक मिलता है. रिसर्च में बताया गया है कि पेट का कैंसर लोगों के मरने वाले कारणों में से तीसरा सबसे बड़ा कारण है.
शादीशुदा लोगों में 72 फीसदी बचने की संभावना
रिसर्च में देखा गया है कि पुरुषों की तुलना में पत्नियों में जीवित रहने की संभावना अधिक थी. वहीं, जिन पुरुषों की पत्नियों की मौत हो चुकी है उनमें जीवित रहना की संभावना काफी कम होती है.
पेट का कैंसर क्या है?
पेट का कैंसर तब होता है, जब पेट की अंदरुनी परत की कोशिकाएं कैंसर से प्रभावित होने लगती है. इसकी वजह से कोशिकाओं में ट्यूमर विकसित होने लगता है. इस गैस्ट्रिक कैंसर भी कहा जाता है.
ये भी पढ़ें-
Health Tips: क्या चांदी के वर्क में नॉनवेज होता है, जानिए क्या है सच्चाई
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )