Benefits Of Cashews: काजू एक ऐसा ड्राई फ्रूट है जो सभी को बेहद पसंद होता है. हलवे को स्वादिष्ट बनाना हो या फिर इसको खाली खाना हो बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक काजू हर कोई आराम से खा लेता हैं. यह सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. इसे खाने से कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं. लेकिन क्या आपको पता है जितने काजू आपके लिए लाभदायक होते है, उतना ही काजू का तेल भी आपकी स्किन के लिए गज़ब के फायदे करता है. इस तेल से रोजाना आप अपनी स्किन पर मालिश करते है तो यह तेल आपकी त्वचा को एक सॉफ्ट बनाता है. 


हड्डियों के लिए काजू के तेल के फायदे 


काजू के तेल को आप नियमित तौर पर लगाते हैं तो यह आपकी त्वचा में अपनी नमी बरकरार रखता है। काजू के तेल में मौजूद नमी आपकी स्किन को खूबसूरत बना देती है. इस तेल में विटामिन ई भरपूर होता है। यह विटामिन एंटी-एजिंग त्वचा के लिए काफी लाभदायक होता है. अगर आपकी स्किन पर कोई संक्रमण हो गया है तो ये घरेलु उपचार है कि काजू के तेल से मालिश करने पर स्किन से जुड़ी दिक्कत सही हो जाती है. रोजाना शरीर पर काजू के तेल से मालिश करने पर हड्डियां भी मजबूत होती हैं. 


त्वचा की रंगत को निखारता है काजू का तेल


सर्दियों में अक्सर लोगों की स्किन काली पड़ने लगती है, लेकिन अगर आप रोजाना काजू का तेल लगाते हैं तो यह आपकी त्वचा की रंगत को निखारने का काम भी करता है. इसके अलावा काजू बालों के लिए भी अच्छा होता है. इस नट्स के अंदर कॉपर होता है जो कि बालों के लिए लाभदायक माना जाता है. अगर काजू का तेल नही है तो भी आप काजू खाकर भी अपने बालों को चमकदार और मजबूत बना सकते हैं. काजू खाने से पेट से जुड़ी बीमारियां भी काफी हद तक ठीक हो जाती है.


ये भी पढ़ें: Health Tips: बाइपोलर डिसऑर्डर से जूझ रहें पार्टनर को ऐसे करें सपोर्ट, बेहद कारगर है ये तरीका


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.*