खाली पेट अदरक खाने से पीरियड्स में होने वाले दर्द से मिलता है आराम! जानिए इसके पीछे क्या है लॉजिक
जिन लड़कियों को पीरियड्स के दौरान काफी ज्यादा दर्द से गुजरना पड़ता है उन्हें खाली पेट अदरक जरूर खाना चाहिए. आइए जानते हैं इसके पीछे का लॉजिक.
इंडियन खाने में अदरक-लहसुन का इस्तेमाल काफी ज्यादा होता है यह बात किसी से छिपी नहीं है. खाने में इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है इसे लेकर समय-समय पर तरह-तरह के लोग अपना लॉजिक देते हैं. खाली पेट लहसुन खाने के फायदे तो किसी से छिपी नहीं है. आज हम बताएंगे खाली पेट अदरक खाने के फायदे. खासकर जिन महिलाओं को पीरियड्स के दौरान काफी ज्यादा दर्द से गुजरना पड़ता है. वह अगर खाली पेट अदरक खाएंगे तो उन्हें काफी ज्यादा आराम मिलेगा. अगरक खाने से हमारे सेहत को काफी ज्यादा फायदा पहुंचता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो इंसान के लिए शरीर के लिए बहुत अच्छा होता है.
पीरियड्स से संबंधित समस्याओं में आराम दिलाता है अदरक
अदरक में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो शरीर के दर्द में आराम दिलाता है. खाली पेट अदरक खाने से शरीर और मांसपेशियों में होने वाले तनाव को कम किया जा सकता है. खासकर पीरियड्स के दर्द को अदरक से एक हद तक कम किया जा सकता है. खिंचाव और सूजन भी कम करता है. पीरियड्स में आपको इस खास तरीके से खाना है. जैसे एक इंच अदरक लेना है और उसे गर्म करके चबाना है. इससे आपको तुरंत राहत मिलेगा.
दिल के लिए भी अदरक है फायदेमंद
अदरक में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो ब्लड क्लोटिंग, ब्लड प्रेशर और लिपिड को कंट्रोल में रखता है. यह दिल की बीमारी में भी काफी ज्यादा फायदेमंद है. अगर आप दिल को हेल्दी रखना चाहते हैं तो आपको खाली पेट अदरक का जूस पीना चाहिए या अदरक जो चूसना चाहिए. इससे आपको काफी ज्यादा फायदा मिलेगा.
खाली पेट अदरक खाने से स्किन करेगी ग्लो
ग्लोइंग स्किन चाहिए तो आपको हर रोज गर्म पानी के साथ अदरक को खाना पड़ेगा. इससे आपकी स्किन दाग-धब्बे से बची रहेगी. साथ ही आपकी स्किन ग्लो करेगी.
आर्थराइटिस के दर्द को करता है दूर
अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एनाल्जेसिक में पाए जाते हैं. जो आपके शरीर के सूजन और दर्द को करता है कम. इन्ही गुणों के कारण आर्थराइटिस के मरीज को खाली पेट अदरक खाने की सलाह दी जाती है. हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है कि आर्थराइटिस के मरीज हर रोज खाली पेट अदरक या इसका पानी पिएंगे तो इससे उनके दर्द में काफी ज्यादा आराम मिलेगा.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: खाना खाने के कितनी देर बाद दवा खाना चाहिए? हेल्थ एक्सपर्ट से जानिए इसका सही जवाब
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )