संजीवनी बूटी से कम नहीं है चिलबिल का पेड़, फल से लेकर छाल तक में हैं सेहत के लिए कई गुण
चिलबिल, देसी पापड़ी और इंडियन एल्म कहलाने वाले पेड़ की पत्तियां, फल, फूल से लेकर छाल तक औषधीय गुणों से भरपूर होता है. चिलबिल अपने गुणों के कारण संजीवनी बूटी से कम नहीं है.
Benefits of Chilbil Tree ; सड़क के किनारे या जंगलों में पाए जाने वाले कई पेड़ अपने चमत्कारी गुणों के बावजूद आज भी गुमनाम हैं. चिलबिल (Chilbil Tree), देसी पापड़ी और इंडियन एल्म कहलाने वाले पेड़ की पत्तियां, फल, फूल से लेकर छाल तक औषधीय गुणों से भरपूर होता है.
चिलबिल अपने गुणों के कारण सेहत (Health) के लिए संजीवनी बूटी से कम नहीं है. इसका फल कई बीमारियों में फायदा देता है. हालांकि इसके गुणों के अनजान लोग इस पेड़ को ज्यादा महत्व नहीं देते हैं. चिलबिल के फल का टेस्ट बादाम जैसा होता है औश्र इसका पाउडर लगभग 4000 रुपए किलो बिकता है. आइए जानते हैं चिलबिल के पेड़ से होने वाले फायदे ( Benefits of Indian Elm Tree) …..
चिलबिल के पेड़ से होने वाले फायदे ( Benefits of Indian Elm Tree)
कब्ज और डायबिटीज में राहत
चिलबिल के पेड़ की छाल से बना काढ़ा कब्ज और डायबिटीज में राहत देता है. चिलबिल के पेड़ की छाल से बना 10 से 20 मिली काढ़ा पीने से कब्ज की समस्या दूर हो जाती है
पेट दर्द
पेट दर्द में भी चिलबिल से फायदा होता है. चिलबिल के पत्तों का 5 से 10 मिली रस को शहद में मिलाकर चाटने से पेट के कीड़े मर जाते हैं और पेट दर्द से राहत मिलती है.
बवासीर
चिलबिल के फल बवासीर में फायदा पहुंचाता है. चिलबिल के फल के पाउडर को गर्म पानी के साथ लेने से खूनी बवासीर में आराम मिल सकता है.
जोड़ों के दर्द में राहत
जोड़ों के दर्द से राहत क लिए चिलबिल के पत्तों को पीसकर दर्द वाले स्थान पर लगाना चाहिए. इस उपाय से दर्द और सूजन से राहत मिलती है.
फोड़े, फुंसी और घाव
चिलबिल के फल के पाउडर के छिड़काव या इसका लेप तैयार कर फोड़े, फुंसी, घाव पर लगाने से आराम आ सकता है. यह पाउडर स्निन से जुड़ी बीमारियों से भी राहत दिलाता है.
नाक कान से खून आना
चिलबिल के फल का पाउडर को शहद के साथ लेने से से नाक कान से खून बहने की समस्या दूर हो जाती है.
सावधानी जरूरी
चिलबिन के कई फायदे हैं लेकिन बगैरआयुर्वेद एक्सपर्ट की सलाह के इसका सेवन नहीं करना चाहिए. इसके कोई साइड इफेक्ट रजिस्टर्ड नहीं है. लेकिन उम्र और बीमारी के हिसाब से सही मात्रा एक एक्सपर्ट ही निर्धारित कर सकता है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: Weight Loss: एक महीने में कितना वजन कम करना है सही? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )