Moong Dal And Milk Face Pack: गर्मियों के मौसम में अगर स्किन से जुड़ी परेशानियां बढ़ गई है तो इससे छुटकारा पाने के लिए आप मूंग दाल और दूध के फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें मौजूद गुण फ्री रेडिकल से बचाने वाले स्किन सेल्स को डैमेज होने से भी बचाता है. मूंग दाल का सेवन जैसे सेहत को काफी फायदा पहुंचाता है वैसे ही यह त्वचा का ग्लो बढ़ाने से लेकर टैनिंग, सनबर्न पिगमेंटेशन जैसी गंभीर समस्याओं से छुटकारा पाने में फायदा दिलाता है.
मूंग दाल और दूध से बने पैक लगाने के फायदे
- त्वचा पर मौजूद डेड स्किन को हटाने के लिए मूंग दाल और दूध से बने फेस पैक का इस्तेमाल होता है.
- इससे स्किन की डीप क्लीनिंग होती है और चेहरे पर चमक आती है.
- स्किन को सॉफ्ट बनाने के लिए मूंग दाल और दूध से बने फेस पैक का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है.
- ये स्किन को अंदर से नमी देने का काम करता है
- मूंग दाल का फेस पैक स्किन को अंदर से पोषण देखकर इसके अंदर से सफाई करता है और ग्लो बढ़ाने में मदद करता है.
- स्किन पर मौजूद दाग धब्बे और पिगमेंटेशन को दूर करने के लिए भी मूंग दाल का फेस पैक फायदेमंद होता है.
- चेहरे पर हुए टैनिंग और सनबर्न से छुटकारा पाने के लिए मूंग दाल और दूध से बना फेस पैक काफी फायदेमंद होता
मूंग दाल और दूध का पैक बनाने औऱ लगाने का सही तरीका
- दो चम्मच मूंग की दाल को पानी में भिगोकर रख दें.
- इसे रात भर पानी में रहने दें और सुबह इसे छानकर साफ कर लें .
- अब इस दाल का एक फाइन पेस्ट तैयार कर लें .
- इस पेस्ट में दो चम्मच दूध एक चम्मच बादाम का तेल और एक चम्मच शहद मिलाएं.
- इन सभी चीज़ों को अच्छी तरह से मिक्स करें.
- इसके बाद चेहरे और आसपास के स्किन पर इसे अच्छी तरह से लगाए.
- इसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें.
- इसके बाद चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें.
- सप्ताह में 2 बार इसे इस्तेमाल करने से रिजल्ट मिलेगा.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.