सुबह दौड़ लगाते हैं तो इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी कभी कोई दिक्कत
अगर कोई पेट की चर्बी से परेशान है तो उसे दौड़ जरूर लगानी चाहिए. फिजिकल एक्टिविटी पेट की चर्बी को जल्द घटाती है. रोज सुबह 30-60 मिनट दौड़ने से बेली फैट को कम करने में मदद मिलती है.
नई दिल्ली: सुबह सुबह कई लोग दौड़ लगाते हैं लेकिन इसका सही तरीका हर किसी को मालूम नहीं होता है. ऐसे में दौड़ने से जो लाभ शरीर को मिलनी चाहिए वे नहीं मिल पाता है. आइए जानते हैं सुबह दौड़ने का सही तरीका क्या है-
सुबह की दौड़ से शरीर स्वस्थ्य रहता है. पूरे दिन फुर्ती बनी रहती है. कार्य करने की क्षमता में बढ़ोत्तरी होती है. लेकिन इसके अन्य फायदे भी हैं. इन्हें भी जान लेंगे तो आपका दौड़ना सार्थक हो जाएगा. दौड़ना सुबह की सबसे अच्छी कसरत मानी गई है. इसीलिए मॉर्निग वॉक का कल्चर गांव से लेकर महानगरों तक दिखाई देता है. दौड़ लगाने से शरीर मे मौजूद हड्डियों के जोड़ों की कसरत होती है और इनमें मजबूती आती है. जिससे ढलती उम्र में परेशानी नहीं आती है.
सुबह दौड़ लगाने से नसों में खून का बहाव बढ़ता है, जिससे उनमें जमा कीटाणु, बीमारियां और मल साफ होता है. पसीना आने से छिद्रों से दूषित वायु भी निकल जाती है. जो कई रोगों को दूर करने में सहायक होती है. दौड़ने से स्कीन ग्लो करती है. पेट भी ठीक बना रहता है. हार्ट की दिक्कतें भी दूर होती हैं. किसी व्यक्ति को हाई बल्ड प्रेशर की बीमारी है तो उसे सुबह उठकर दौड़ना चाहिए.
अगर कोई पेट की चर्बी से परेशान है तो उसे दौड़ जरूर लगानी चाहिए. फिजिकल एक्टिविटी पेट की चर्बी को जल्द घटाती है. रोज सुबह 30-60 मिनट दौड़ने से बेली फैट को कम करने में मदद मिलती है.
इन बातों का ध्यान रखें
- दौड़ते समय तनाव से दूर रहें. तनाव में नहीं दौड़ना चाहिए. - दौड़ते समय बातचीत न करें. - दौड़ने की स्पीड़ को धीरे धीरे बढ़ाएं. - दौड़ते समय मुंह से सांस न लें. - दौड़ शुरू करने से पहले थोड़ा योग करें तो अच्छा रहेगा.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )