अगर आप भी दफ्तर या फिर कहीं किसी को खुजलाते देखकर हंसने लगते हैं तो जरा सोच लीजिए. ये आदत कई तरह के फायदे भी दे सकती है. यानी स्किन पर कहीं दाना निकल जाए या फिर मच्छर के काटने से उस जगह को रगड़ने का मन करे तो यह गलत नहीं है. ऐसा हाल ही में हुई एक रिसर्च दावा करती है. चूहों पर यह स्टडी हुई है. पता चला कि जहां खुजली हो, वहां खुजलाने से त्वचा पर संभावित हानिकारक बैक्टीरिया की मौजूदगी कम हो जाती है.


वैसे खुजली वाले दाने को खुजलाना आम तौर पर किसी भी शख्स को अच्छा लगता है. ऐसा इसलिए क्योंकि रगड़ने से हल्का दर्द होता है, जो दिमाग को खुजली से दूर रखता है. दर्द दिमाग को सेरोटोनिन (अच्छा महसूस कराने वाला हार्मोन) छोड़ने के लिए प्रेरित करता है. वहां रगड़ने से नुकसान पहुंचाने वाले बैक्टीरिया कम हो जाते हैं.


स्टडी में हुआ खुलासा


एक नई स्टडी से पता चलता है कि दाने को खुजलाने के बाकी फायदे भी हैं और वो नुकसान भी हैं जिनके बारे में आपकी मां ने आपको चेतावनी दी थी! पिट्सबर्ग यूनिवर्सिटी में स्किन साइंस एंड इम्यूनिटी के प्रोफेसर और सीनियर राइटर डैनियल कपलान का रिसर्च पेपर हाल ही में साइंस जर्नल में छपा. चूहों पर की गई स्टडी ने कई खुलासे किए. कुछ चूहों को उनके दाने को खुजलाने दिया गया. उनके कान सूज गए और न्यूट्रोफिल से भर गए, एक प्रकार की व्हाइट ब्लड सेल जो शरीर को संक्रमण से लड़ने में मदद करती है.


रिसर्च करने वालों ने यह भी देखा कि खरोंचने से दर्द को महसूस करने वाले न्यूरॉन्स पदार्थ पी नामक रसायन छोड़ते हैं, जो मास्ट कोशिकाओं को सक्रिय करता है. मास्ट कोशिकाएं प्रतिरक्षा कोशिकाएं होती हैं जो एलर्जी का सामना करने पर रसायन छोड़ती हैं. रसायनों में हिस्टामाइन शामिल है, जो एलर्जी की प्रतिक्रिया के स्थान पर सूजन और लालिमा का कारण बनता है.


कपलान ने समझाया, "मास्ट कोशिकाएं सीधे एलर्जी द्वारा सक्रिय होती हैं, जो मामूली सूजन और खुजली को बढ़ाती हैं. खुजलाने से सब्सटेंस पी रिलीज होता है, जो मास्ट कोशिकाओं को सक्रिय करता है."


स्किन इंफेक्शन से होगा बचाव


सकारात्मक पक्ष पर, रिसर्चर्स ने पाया कि मास्ट कोशिकाएं बैक्टीरिया और अन्य रोगजनकों से रक्षा करती हैं. आगे के प्रयोगों से पता चला कि खरोंचने से त्वचा पर स्टैफिलोकोकस ऑरियस की मात्रा कम हो जाती है. बैक्टीरिया, जिसे स्टैफ के नाम से भी जाना जाता है, त्वचा संक्रमण का सबसे आम कारण है और इससे फूड पॉइजनिंग, निमोनिया और हड्डियों में संक्रमण हो सकता है.


शोध के मुताबिक, "खुजलाने से स्टैफिलोकोकस ऑरियस से बचाव में मदद मिलती है, यह पता चलता है कि यह कुछ मामलों में फ़ायदेमंद हो सकता है. लेकिन जब खुजली पुरानी हो, तो नुकसान ज्यादा हो जाता है."