Benefits of Sunglasses: धूप में अगर आप सनग्लासेस पहनते हैं तो यह आपकी आंखों के लिए काफी अच्छा है. दरअसल सनग्लासेस ना केवल आपके लुक को स्टसइलिश दिखाता है बल्कि आंखों को धूप से निकलती तेज किरणों से भी बचाता है. जो आंखों के लिए काफी नुकसानदायक है. इसलिए आप याद कर के गर्मियों के मौसम में जब भी दोपहर के समय बाहर निकले तो सनग्लासेस जरूर कैरी करें. साथ ही आपको इस बात का भी ख्याल रखना है कि जो आप सनग्लास कैरी कर रहे हैं वह अच्छी क्वालिटी का ही हो वरना और आपको लेने के देने पड़ सकते हैं.


सनग्लासेस लगाने के क्या हैं फायदें-


सिरदर्द और माइग्रेन से करता है दूर
सूरज की तेज रोशनी में माइग्रेन या सिरदर्द की समस्या बढ़ जाती है. इससे बचने के लिए आपको अच्छी क्वालिटी का सनग्लासेस पहनना चाहिए, इससे आप बच सकते हैं. अगर तेज रोúी आपके लिए नुकसानदायक है तो आप धूप में सनग्लासेस जरूर पहन कर निकलें. इससे आप माइग्रेन और सिरदर्द से बच सकते हैं. वहीं अगर आप धूप का ग्लास ले रहे हैं तो आप गहरे रंग के लैंस को ही चुनें. और यह भी ध्यान रखें कि वह अच्छी क्वालिटी का हो. 


रोकता है यूवी किरणों को
धूप से निकलने वाली किरणें असल में आपकी आंखों का काफी नुकसान पहुंचाती है. दरअसल यह आपके रेटिना के लंबे समय तक यूवी एक्सपोजर के पिरणामस्वरूप मैकुलर डिजनरेशन हो सकता है, जो एक ऐसी परेशानी है जो आंखों की रोशनी पर जोर डालती है. इसलिए अपनी आंखों को यूवी ब्लाॅकिंग सनग्लासेस से बचाएं.


एंटी एजिंग में फायदें
हमारी आंखों के आसपास की स्किन चेहरे की स्किन से काफी पतली होती है यही कारण है कि यह उन पहले क्षेत्रों में से एक है जहां झुर्रियां दिखाई देती हैं, आप पफोटोक्रोमिक लेंस वाले प्रिस्क्रिप्शन चश्मे का भी चुनाव कर सकते हैं. जो सामान्य लेंस से सूरज की रोशनी में गहरे रंग में बदल जाते हैं।


 Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें:Cooking Tips: आपकी इन गलतियों से सूजी का हलवा नहीं बनता स्वादिष्ट, जानें क्या करें और क्या नहीं


After Breakup: ब्रेकअप के बाद खुद को कैसे करें डील, आइए इन टिप्स को जानें