नई दिल्लीः सिनेमाघरों में आपने खूब पॉपकर्न खाएं और उछाले होंगे. स्वीट कॉर्न, भुट्टा, छल्ली और मक्के की रोटी के बारे में भी आपने सुना होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं स्वाद-स्वाद में खाई जाने वाली मक्का के बहुत फायदे हैं. जी हां, आज हम आपको कॉर्न खाने के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं.
- भुट्टा, मक्के की रोटी, स्वीट कॉर्न या पॉपकर्न खाना ना सिर्फ स्वादिष्ट होता है बल्कि ये बहुत ही फायदेमंद भी होता है. मक्के यानि कॉर्न में विटामिन ए, बी और ई की मात्रा बहुत ज्यादा होती है.
- आंखों की रोशनी के लिए मक्का बहुत फायदेमंद है.
- मक्के में मौजूद पौष्टिक तत्व शरीर की नसों की जरूरत को पूरा करते है.
- मक्का के सेवन से अल्जाइमर और डिमेंशिया जैसी बीमारियां दूर रहती हैं.
- डायबिटीज के मरीजों को मक्के से बना कॉर्नफ्लोर नहीं खाना चाहिए लेकिन वे भुट्टा खा सकते हैं.
- उबला हुआ मक्का भी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है.
- मक्के में मौजूद फाइबर हाजमा ठीक रखने में मदद करता है.
- बढ़ते बच्चों के लिए उबले हुए मक्के पर मक्खन लगाकर देना एक पौष्टिक विकल्प है.
- मक्के की तासीर शरीर को सुखाती है इसलिए मक्के को घी या मक्खन के साथ खाना चाहिए.
नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.