Morning Diet: सुबह उठकर क्या खाएं? सवाल तो वाजिब है, लेकिन शायद ही हर व्यक्ति इस पर ध्यान देता हो. ज्यादातर लोग ऐसे होते हैं, जिनकी सुबह बिना चाय के नहीं होती है. हालांकि, ये सभी जानते हैं कि खाली पेट सुबह के वक्त चाय या कॉफी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकती है, लेकिन फिर भी लोगों को बेड टी और कॉफी पीने की बुरी आदत होती है. ऐसे में अगर आप जानना चाहते हैं कि फिट और हेल्दी रहने के लिए सुबह के समय क्या खाना चाहिए, तो चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं कि सुबह के समय आप क्या खा सकते हैं-
ड्राई नट्स का सेवन
सुबह उठकर आप ड्राई फ्रूट्स का सेवन कर सकते हैं. खाली पेट ड्राई नट्स का सेवन करना बहुत फायदेमंद होता है. दरअसल, इनमें विटामिन, ओमेगा 3 फैटी एसिड और प्रोटीन की भरपूर मात्रा मौजूद होती है, जो शरीर को एनर्जी तो देती ही है, साथ ही इमसे शरीर को मजबूती भी मिलती है.
दालचीनी का करें सेवन
आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन दालचीनी का सेवन भी सुबह के समय फायदेमंद होता है. दरअसल, असंतुलित खानपान की वजह से मोटापे की समस्या बहुत आम है, ऐसे में इस समस्या से निजात पाने के लिए आप सुबह शहद और दालचीना का पानी पी सकते हैं, जिससे वजन तो कम होगा ही, साथ ही पाचन और मेटाबॉलिज्म बेहतर बना रहेगा.
पपीता खाएं
सुबह के समय खाली पेट यदि आप पपीते का सेवन करते हैं, तो ये भी निश्चित रूप से आपके लिए फायदेमंद ही होगा. दरअसल, पपीता में फाइबर, विटामिन, फोलेट जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो शरीर को एनर्जी देते हैं और पाचन को बेहतर बनाते हैं. पेट को साफ रखने के लिए पपीता बहुत फायदेमंद माना जाता है. ऐसे में आप सुबह के समय पपीते का सेवन कर सकते हैं.