कोरोनावायरस संक्रमण और लॉकडाउन ने आपकी लाइफ को कई तरीकों से बदल दिया है. आपके काम करने, खरीदारी करने और यहां तक कि खुद की देखभाल करने के तरीकों में बेहद बदलाव आ गया है. ऐसे में रेगुलर ब्यूटी रूटीन के लिए वक्त निकालना सेल्फकेयर का एक अहम हिस्सा बन गया है क्योंकि आप अपनी स्किनकेयर के लिए सैलून या पार्लर नहीं जा पा रहे हैं, तो आइए आज हम आपको ऐसे कुछ ऐसे एंटी-एजिंग फेस मास्क बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप घर पर बनाकर अपनी त्वचा को जवान और ग्लोइंग बना सकते हैं.
केले का पैक
केले विटामिन ए, सी, ई, पोटेशियम, जिंक और एमीनो एसिड से भरपूर होता है. ये आपकी त्वचा को समय से पहले बूढ़ा होने से बचाने में सहायक होते हैं. दूसरी तरफ इसमें पाया जाने वाला एमिनो एसिड, संयोजी ऊतक को मजबूत करता है और त्वचा की लोच और शक्ति को बनाए रखने में मददगार होता है. इसके किए आप एक पका हुआ केला और 2-3 चम्मच दही, शहद और गुलाबजल लें. फिर केले को काट कर अच्छे से मैश कर इसमें शहद, गुलाब जल और दही मिलाएं. अब इस मास्क को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं. फिर 20 मिनट तक लगाकर इस फेस पैक को सूखने दें. इसके बाद ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें. अच्छे परिणाम पाएं के लिए इस पैक को आप हफ्ते में 2-3 बार लगा सकते हैं.
पपीता पैक
पपीता में विटामिन ए, सी और ई उच्च मात्रा में पाया जाता है. अगर आप इस मास्क को नियमित रूप से लगाते हैं तो यह आपकी त्वचा को हल्का और चमकदार बनाने में मदद करता है. इसके लिए आप पपीते को काट लें. फिर उन्हें मैश करके पेस्ट बनाएं. आप इसमें शहद भी मिला सकते हैं. अब इस मास्क को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं. फिर इसे 10 मिनट तक लगाकर सूखने दें. इसके बाद इसे गर्म पानी से धो लें. यह आपकी त्वचा को नम, मुलायम और ग्लोइंग बनाता है.
अनानास पैक
अनानास में फाइटोकेमिकल्स और विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है क्योंकि कोलेजन का उत्पादन विटामिन सी से तेजी से होता है. अनानास झुर्रियों से छुटकारा पाने में मददगार होता है. इसके लिए आप एक पका हुआ अनानास लें. फिर इसे टुकड़ों में काटकर मैश कर लें और अपनी त्वचा पर लगाएं. इसके लिए आप अनानास के रस को कोटन पर लगाकर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं. अब इसे अपनी त्वचा में सोखने का समय दे रहे हैं. फिर सूखने के बाद चेहरे को पानी से धो लें. अच्छे परिणाम पाने के लिए आप हफ्ते में 2 बार इस पैक को लगाएं. जिन लोगों की त्वचा पर बहुत झुर्रियों है, उनको हर वैकल्पिक दिन में इस मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए. यह आपको युवा और सुंदर दिखने में मदद करता है.
सेब फेस पैक
सेब में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन ए भरपूर मात्रा में पाए जाते है. इसलिए सेब का मास्क झुर्रियों को दूर करने में बेहद मददगार होता है. अगर आपके चेहरे पर बहुत अधिक झुर्रियां हैं तो यह सबसे अच्छे होममेड मास्क में से एक है. इसके लिए आप एक सेब और दो बड़े चम्मच शहद लें. सेब को उबालकर और ठंडा करें. फिर बीज निकालकर मैश करें. अब इसमें शहद मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं. इसे 15 मिनट तक लगाकर सूखने दें और फिर पानी से चेहरा धो लें. अच्छे परिणाम के लिए आप रोजाना इस पैक को लगा सकते हैं.
Chanakya Niti: चाणक्य के अनुसार बच्चों को इन दो बातों से दूर रखना चाहिए