(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
उलझते-फ्रिजी बालों से हमेशा के लिए मिल सकता है छुटकारा... ये तीन हेयर मास्क कीजिए ट्राई
Hair Mask For Frizzy Hair: अगर आप भी फ्रिजी बालों की समस्या से परेशान हैं तो हम आपको तीन ऐसे घरेलू नुस्खे बता रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आपकी ये समस्या तुरंत गायब हो सकती है जानते है
Hair Mask For Frizzy Hair: खूबसूरत और मुलायम बाल हर महिला की ख्वाहिश होती है. लेकिन आज के दौर में पसीने, धूप, प्रदूषण, धूल मिट्टी के कारण बाल रूखे और बेजान होते जा रहे हैं. इसके अलावा बालों को जरूरत से ज्यादा स्ट्रेटनिंग करने से भी बालों में ड्राइनेस की समस्या हो जाती है और फ्रिजी बालों को मेंटेन करना काफी मुश्किल हो जाता है. कई लोग तो ऐसे भी हैं जो महंगे से महंगे शैंपू का इस्तेमाल करके बालों को वॉश करते हैं, लेकिन वॉश करने के अगले ही पल बाल फिर से कड़े और ड्राइ नजर आने लगते हैं. ऐसे में हम आपको फ्रिजी बालों से छुटकारा दिलाने के लिए कुछ घरेलू हेयर मास्क बनाने का तरीका बता रहे हैं. जिसे लगाने से आपको फ्रिजी बालों से छुटकारा मिल सकता है
फ्रिजी हेयर के लिए नैचुरल हेयर मास्क
केला और ऑलिव ऑयल
अगर आप ड्राई बालों से परेशान हैं तो बालों में केला और ऑलिव ऑयल से से बना हेयर मास्क लगा सकते हैं. इसके लिए आपको एक पका हुआ केला मैश कर लेना है. इसमें दो से तीन चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाना है. इसे अच्छी तरह से मिक्स करना है. इस पेस्ट को तैयार करके बालों पर 20 मिनट तक लगाकर छोड़ देना है. इसके बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लेना है, इससे आपके बाल मुलायम और चमकदार नजर आएंगे.
दही और अंडा
दही और अंडा दोनों ही बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है. अंडे में प्रोटीन और विटामिन होता है. वहीं दही एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है. ये बालों की ड्राइनेस को कम करता है. स्कैल्प पर जमा गंदगी भी साफ होती है. इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक अंडे को फेंट लें. इसमें दही मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें अब इस हेयर मास्क को अपने बालों पर 20 मिनट तक लगाकर रखें.
नारियल तेल और शहद
फ्रिजी बालों में नारियल तेल और शहद का भी हेयर मास्क लगा सकते हैं. नारियल तेल में लोरिक एसिड होता है जो बालों को मजबूत देता है. शहद बालों को मॉइश्चराइज करता है. इस हेयर मास्को को बनाने के लिए गुनगुना नारियल का तेल ले लें और इसमें 2 से 3 चम्मच शहद मिला लें. इस पेस्ट को अपने बालों में अच्छी तरह से लगाएं और शॉवर कैप से ढक कर 15 से 20 मिनट के बाद बालों को शैंपू से धो लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )