Home Remedies: चेहरे के अनचाहे मस्सों से हो गए हैं परेशान, घर बैठे अपनाएं ये फैंटास्टिक उपाय
Skin Care Tips: अगर आप नहीं चाहते कि आपको लोग आपके चेहरे के अनचाहे मस्सों से आपको याद रखें तो आप भी बताए गए इन उपायों को अपना कर घर बैठे मस्सों से छुटकारा पा सकते हैं.
Skin Care Tips: कोई भी व्यक्ति खासकर अपने चेहरे पर कोई दाग नहीं चाहता पर बात मस्सों की हो तो आप सोचते हैं इसमें हम क्या कर सकते हैं. ध्यान ना देने पर यही मस्से(Mole) आपके चेहरे की पहचान बनने लगते हैं. लोग आपको मस्सों के जरिए आपको याद रखते हैं, ऐसा आपके साथ भी ना हो तो आज हम आपको कुछ होम रेमेडीस(Home Remedies) बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने चेहरे के इन अनचाहे मस्सों से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं. वैसे तो कई लोग हर तरह के उपाय देख चुके होंगे पर आप यकीन मिनए मस्सों को हटाने के ये उपाय आपके बहुत काम आने वाले हैं.
बेकिंग सोडा और अरंडी का तेल
एक चम्मच अरंडी के तेल में एक चम्मच सोडा को मिलाकर मस्से वाली जगह पर लगाएं और इसे रातभर के लिए ऐसे ही छोड़ दें. सुबह इसे साफ कर लें. कई दिनों तक ऐसा करने के बाद मस्से कब गायब हो जाएंगे आपको पता भी नहीं चलेगा.
अनानास का रस
अनानास के रस को कॉटन में लगार मस्से पर लगाकर इस पर पट्टी चिपका लें. कुछ घंटों के बाद इसे हटा लें और पानी से धोलें. रेगुलर करते रहने से अपने आप मस्से गायब हो जाएंगे.
प्याज का पेस्ट
एक प्याज का बारिक पेस्ट बना लें और इसे मस्से वाली जगह पर लगाकर छोड़ दें. कुछ समय बाद दसे पानी से धोलें. इसे सप्ताह में दोहराते रहें. आप चाहें तो प्याज के पेस्ट में सिरका या नमक मिलाकर भी लगा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:Health Tips: आयुर्वेद के अनुसार क्यों दूध को खड़े हो कर और पानी को बैठ कर पीना चाहिए, यहां जानें वजह
Yogurt Face Mask: इस अमेजिंग फेस मास्क से दिखेंगी जवां और खिली रहेगी त्वचा
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )