Healthy Eye: कंप्यूटर, लैपटॉप पर काम करते हैं? तो योग से बढ़ाएं आंखों की रौशनी
International Yoga Day 2021: आजकल की लाइफस्टाइल में घंटो फोन पर बिताने और कंप्यूटर, लैपटॉप पर काम करने की वजह से आंखों में कई तरह की परेशानी होने लगी हैं. आंखों में जलन और ड्राइनेस (Dryness) की समस्या आम हो गई है. ऐसे में आप कुछ खास योगा आसन (Yoga) के जरिए आंखों की हेल्थ का ख्याल रख सकते हैं.
![Healthy Eye: कंप्यूटर, लैपटॉप पर काम करते हैं? तो योग से बढ़ाएं आंखों की रौशनी Best Yoga for Healthy Eyes, Improve Your Eyesight, Muscles and Dryness Healthy Eye: कंप्यूटर, लैपटॉप पर काम करते हैं? तो योग से बढ़ाएं आंखों की रौशनी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/07/28104200/eye.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yoga For Eyes: आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में (Lifestyle) हमें अपनी सेहत का ख्याल रखने के लिए भी समय नहीं मिल पा रहा है. हमारी जीवन शैली और काम करने के तरीके से हमारी हेल्थ पर भी असर पड़ रहा है. ज्यादातर लोग कंप्यूटर या लैपटॉप पर ऑफिस का काम करते हैं. ऐसे में उम्र से पहले ही आंखें कमजोर होने लगी है. आंखें कमजोर होने की वजह से आंखों की रोशनी (Eyesight) पर भी असर पड़ता है. वहीं कुछ लोग मोबाइल पर लंबा समय बिताते हैं जिसकी वजह से आंखों पर असर पड़ता है. आजकल आंखों में जलन, ड्राइनेस (Dryness) जैसी कई समस्याएं आम हो गई हैं. ऐसे में अगर आप कुछ खास योगासन (Yoga) करते हैं तो इससे आपकी आंखों की रोशनी बढ़ेगी और आंखों से जुड़ी दूसरी समस्याओं भी दूर हो जाएंगी. आइये जानते हैं आंखों को स्वस्थ रखने के लिए कौन सा योग करना चाहिए.
आंखों के लिए योगासन
साइड में देखना- आंखों को हेल्दी बनाने के लिए आप इस आसन को कर सकते हैं इसमें सबसे पहले अपने पैरों को शरीर की सीध में रखते हुए बैठ जाएं. अब मुट्ठियां बंद कर लें और अंगूठा ऊपर रखते हुए हाथों को उठाएं. अब आंखों से सामने किसी एक बिंदु को ध्यान से देखें और फिर आंख की पुतलियों को एक किनारे से दूसरे किनारे पर केंद्रित करें. ऐसा कम से कम दस बार करें.
हथेलियों से आंखें सेकना- सबसे पहले अपनी आंखों को बंद करके बैठ जाए और गहरी सांस भरें. अब अपनी दोनों हथेलियों को तेजी से रगड़ें और गरम होने पर अपनी पलकों पर लगाएं. आप कम से कम तीन बार ऐसा करें.
पलकें झपकाना- ये काफी आसान योगासन है इसे करने के लिए अपनी आंखों को तेजी से दस बार झपकाएं. अब 20 सेकेंड्स तक आंखों को बंद रखें. आप ऐसा 3 से 5 बार कर सकते हैं. इससे आपको काफी आराम मिलेगा.
सामने देखना- सबसे पहले अपने पैरों को आगे की ओर करके बैठ जाएं. अब अपने बाएं हाथ की मुट्ठी बांधें और अंगूठा ऊपर की ओर निका लें. अब आंखों को बाएं अंगूठे पर केंद्रित रखें और अपनी आंखों की सीध में ऊंचाई पर स्थित बिंदु तक लेकर जाएं ध्यान केंद्रित करें. ठीक इसी तरह आपको दाएं हाथ के अंगूठे के साथ करना है. इसके बाद आंखों को बंद करके थोड़ा आराम दें.
ये भी पढ़ें: वजन कम करने के लिए स्विमिंग, साइक्लिंग और रनिंग में कौन सी एक्सरसाइज है बेस्ट, कितनी कैलोरी होती हैं बर्न
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)