व्यायाम बंद करने से बढ़ सकते हैं डिप्रेशन के लक्षण
अक्सर लोग एक्सरसाइज करते-करते उसे बीच में ही छोड़ देते हैं. कई बार लोग कई-कई दिन या महीनों तक व्यायाम नहीं करते. क्या आप जानते हैं इसका आपको खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. जी हां, हाल ही में आई रिसर्च में ये बात सामने आई है.
![व्यायाम बंद करने से बढ़ सकते हैं डिप्रेशन के लक्षण Beware! sudden Stopping Exercise Can Lead To Depression व्यायाम बंद करने से बढ़ सकते हैं डिप्रेशन के लक्षण](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/03/24125514/111111.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः अक्सर लोग एक्सरसाइज करते-करते उसे बीच में ही छोड़ देते हैं. कई बार लोग कई-कई दिन या महीनों तक व्यायाम नहीं करते. क्या आप जानते हैं इसका आपको खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. जी हां, हाल ही में आई रिसर्च में ये बात सामने आई है.
क्या कहती है रिसर्च- रिसर्च के मुताबिक, अचानक व्यायाम बंद कर देने से डिप्रेशन के लक्षणों में इजाफा हो सकता है. इस रिसर्च में ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ऑफ एडीलेड की शोधकर्ता ने जूली मॉर्गन ने पहले से की गई रिसर्च के नतीजों की समीक्षा की जिनमें नियमित रूप से सक्रिय रहे वयस्कों में व्यायाम बंद करने के प्रभावों की पड़ताल की गयी थी.
क्या कहते हैं शोधकर्ता- शोधकर्ता जूली का कहना है कि कसरत शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए जरूरी है. उन्हों ने कहा कि अगर सप्ताह के हर दिन संभव नहीं हो तो कुछ न कुछ गतिविधि करते रहना चाहिए. इतना ही नहीं, हेल्दी और डिप्रेशन से मुक्त रहने के लिये एक सप्ताह में कम से कम ढाई घंटे व्यायाम या 75 मिनट जमकर कसरत करना चाहिए.
रिसर्च के नतीजे- क्लिनिकली इस रिसर्च में ये बात व्यापक रूप से साबित हुई है कि नियमित कसरत डिप्रेशन में कमी ला सकता है और यह डिप्रेशन का उपचार भी कर सकता है. हालांकि कसरत बंद करने से डिप्रेशन के लक्षणों पर पड़े प्रभावों के बारे में अभी बहुत ज्यादा रिसर्च नहीं हुई है.
ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)