बर्ड फ्लू से पहली बार हुई किसी इंसान की मौत, अब WHO ने दी ये खास जानकारी
Bird Flu: चीन में एक महिला की बर्ड फ्लू से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला मार्केट गई थी जिसके बाद उसकी फरवरी से तबियत खराब थी.
'वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन' की रिपोर्ट के मुताबिक बर्ड फ्लू से चीन में एक महिला की मौत हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक महिला को फरवरी में पता चला कि उसे बर्ड फ्लू हो गया है और 16 मार्च के दिन उसकी मौत हो गई. कहा जाता है कि वह महिला एक बड़े बाजार में काम करती थी. जहां वह वायरस के संपर्क में आई. साइंटिस्ट ने मार्केट से H3N8 के नमूनों को अपने साथ लेकर जांच करने गए हैं. इंग्लिश पॉर्टल 'टेलीग्राफ' के मुताबिक पिछले साल चीन में भी दो नौजवान बर्ड फ्लू के चपेट में आए थे, लेकिन दोनो की जान बच गई थी. इस बात का अब तो कोई प्रमाण नहीं मिला है कि बर्ड फ्लू एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है.
बर्ड फ्लू से इंसानों को भी है खतरा
WHO ने अपने रिपोर्ट में कहा कि अभी तक इस बीमारी में यह बात तो सामने नहीं आई है कि यह एक इंसान से दूसरे इंसान मैं फैलता है. या अगर आप किसी पक्षी के संपर्क में है तो यह पनपे ऐसा भी नहीं है. वहीं H3N8 वायरस पहले भी दूसरे स्तनधारियों जानवरों में पाया गया है - जिनमें घोड़े और कुत्ते शामिल हैं. 2011 में अमेरिका के न्यू इंग्लैंड में हार्बर सील्स के बीच H3N8 का प्रकोप हुआ था, जिसमें 162 जानवरों की मौत हुई थी.अभी के लिए H5N1 बर्ड फ्लू महामारी जानवरों के लिए उतनी खतरनाक नहीं है. वहीं इंसानों के लिए यह टेंशन वाली बात हो सकती है.
पब्लिक हेल्थ के विशेषज्ञ ने इंसानों को किया किया सचेत
वैटनरी डॉक्टर पब्लिक हेल्थ के विशेषज्ञ डॉ पाब्लो प्लाजा ने टेलीग्राफ को बताया कि यदि स्तनधारियों के यह बीमारी तेजी से फैल रही है. तो यह वायरस अपना रूप बदल लेगी और फिर इंसानों के स्वास्थ्य के लिए यह काफी खतरनाक हो सकता है. पाब्लो आगे कहते हैं अब तक तो इसके जोखिम कम है लेकिन इस वायरस से इंसानों को सर्तक रहना चाहिए क्यों यह हर पल अपना रूप बदल रहा है. और बदलते समय के साथ इसके नए वेरिएंट दिख रहे हैं. अगर यह वायरस इंसानों को इफेक्ट करना शुरू करेगा तो इसमें कई बदलाव की आवश्यकता . ऐसे में उम्मीद है कि ऐसा फिलहाल तो नहीं होगा. इंसान के शरीर के हिसाब से इस वायरस को पनपने में काफी टाइम लगेगा.
रिपोर्ट के मुताबिक कंबोडिया में रहने वाली 11 साल की लड़की की मौत बर्ड फ्लू की वजह से हो गई. दिन पर दिन यह वायरस इतना पावरफुल हो रहा है जिसके कारण यह इंसानों को संक्रिमत करने में पहले से बेहतर हो गया है.
ब्रिटेन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने भविष्य में बर्ड फ्लू के प्रकोप से बचने के लिए कोविड-शैली मॉडलिंग शुरू की. क्योंकि स्वास्थ्य विभाग को यह डर सता रही है कि एक छोटी सी बग भी वायरस को चिंगारी दे सकती है. जबकि बर्ड फ्लू आमतौर पर पोल्ट्री और जंगली पक्षियों को अपने गिरफ्त में लेता है. लेकिन कुछ केस ऐसे भी है जिसमें यह मनुष्यों सहित स्तनधारियों को भी अपना शिकार बना रहा है.
इंसानों में भी तेजी से फैल रहा है वायरस
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि H5N1 वायरस की पहले से ही लोगों में मृत्यु दर लगभग 50 प्रतिशत है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि पिछले दो दशकों में रिपोर्ट किए गए 873 मानव एच5एन1 मामलों में से आधे से अधिक (458) खतरनाक हैं.
लेकिन अभी तक इस बात का कोई सबूत नहीं है कि यह वायरस लोगों के बीच आसानी से फैलता है. पक्षियों और स्तनधारियों के बीच हाल के सप्ताहों में प्रकोप बढ़ा है. विशेषज्ञों को चिंता है कि H5N1 को मनुष्यों में बेहतर ढंग से फैलने में सक्षम बना सकता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: दवाई और एक्सरसाइज के साथ-साथ घर पर करते रहें ये काम, जल्द ठीक होगी बीमारी! रिसर्च में सामने आई जानकारी
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )