Bird Flu: इंसानों को पालतू जानवरों से खतरा! फैल सकता है 'बर्ड फ्लू', इन 10 लक्षणों के बारे में जरूर जान लें
वैज्ञानिक साक्ष्य यह बताते हैं कि घरेलू पालतू जानवरों से एवियन इन्फ्लूएंजा का खतरा वैसे तो मामूली है. हालांकि इसे हल्के में लेना खतरनाक साबित हो सकता है.
![Bird Flu: इंसानों को पालतू जानवरों से खतरा! फैल सकता है 'बर्ड फ्लू', इन 10 लक्षणों के बारे में जरूर जान लें Bird flu can spread in Humans from pets know about these 10 symptoms Bird Flu: इंसानों को पालतू जानवरों से खतरा! फैल सकता है 'बर्ड फ्लू', इन 10 लक्षणों के बारे में जरूर जान लें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/08/1fe8666e6ba896626360d5125492ce991680934221819635_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bird Flu In Humans: बर्ड फ्लू एक ऐसा फ्लू है जो न केवल पशु-पक्षियों को अपनी चपेट में ले रहा है, बल्कि इंसानों के लिए भी बड़ा खतरा बनता जा रहा है. बर्ड फ्लू को एवियन इन्फ्लुएंजा (Avian Influenza) भी कहा जाता है. चूंकी कई लोग अपने घरों में पालतू जानवरों को पालते हैं. इसलिए बर्ड फ्लू अब इंसानों के लिए चिंता का सबब बन गया है. कनाडा में एक पालतू कुत्ते की बर्ड फ्लू के कारण मौत हो गई. कुत्ते की मौत ने स्वास्थ्य अधिकारियों को चिंता में डाल दिया है. क्योंकि पेट डॉग्स अक्सर इंसानों के करीब रहते हैं और उनके कॉन्टैक्ट में आते हैं.
ये पेट डॉग कनाडा के ओंटारियो प्रांत में एक जंगली हंस को खाने के बाद बर्ड फ्लू से संक्रमित हो गया था. बर्ड फ्लू से हालत बिगड़ने के बाद कुत्ते ने दम तोड़ दिया. कैनेडियन फूड इंस्पेक्शन एजेंसी (CFIA) ने कहा कि एक ऑटोप्सी से मालूम चला है कि कुत्ते के रेस्पिरेटरी सिस्टम पर बुरा असर पड़ा था. कनाडा में देखा गया ऐसा ये पहला मामला है. वैज्ञानिक साक्ष्य यह बताते हैं कि घरेलू पालतू जानवरों से एवियन इन्फ्लूएंजा का खतरा वैसे तो मामूली है. हालांकि इसे हल्के में लेना खतरनाक साबित हो सकता है.
इंसानों को पालतू जानवरों से बर्ड फ्लू का खतरा
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, रॉयल सोसाइटी फॉर द प्रिवेंशन ऑफ क्रुएल्टी टू एनिमल्स (RSPCA) ने कुत्ते के मालिकों को बर्ड फ्लू के खतरे के बीच समुद्र तट के पास टहलते वक्त अपने पेट एनिमल्स पर कड़ी नजर रखने की चेतावनी दी थी. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के पेनडेमिक साइंसेज इंस्टीट्यूट में प्रोफेसर एंड्रयू पोलार्ड ने कहा कि उन्हें यह देखकर बिल्कुल आश्चर्य नहीं हुआ कि बर्ड फ्लू का वायरस कुत्ते ने खुद अपने अंदर लिया था.
इस वायरस ने पिछले दो सालों में दुनिया के कई देशों में लाखों पक्षियों का सफाया किया है और सिर्फ पक्षी ही नहीं, कई जानवरों को भी बुरी तरह से प्रभावित किया है जिनमें ऊदबिलाव, सील, हार्बर पोर्पस और लोमड़ी आदि शामिल हैं. आइए जानते हैं कि बर्ड फ्लू से संक्रमित होने के बाद इंसानों में कौन-कौन से लक्षण दिखाई दे सकते हैं.
इंसानों में बर्ड फ्लू के लक्षण
1. बहुत तेज बुखार होना, गर्मी या कंपकंपी महसूस करना
2. मांसपेशियों में दर्द होना
3. सिर में दर्द
4. खांसी और सांस लेने में तकलीफ
5. दस्त
6. बीमार पड़ना
7. पेट में दर्द
8. सीने में दर्द
9. नाक और मसूड़ों से खून निकलना
10. आंख आना
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: कैंसर और हार्ट पेशेंट के लिए 'वैक्सीन' बनाने की कवायद! बच सकेगी लाखों लोगों की जान, अमेरिकी फर्म का दावा
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)