करेले का रस है बेहद फायदेमंद, जानिए किन बीमारियों को भगाएगा दूर
यदि आपको बहुत तेज दर्द है और सिरदर्द जा ही नहीं रहा है तो करेले की पत्तियों को पीसकर माथे पर लगाएं. इससे सिरदर्द में आराम मिलेगा.
नई दिल्लीः करेला वैसे काफी लोगों को पसंद नहीं होता लेकिन काफी लोग ऐसे भी हैं, जो करेला खाना बहुत पसंद करते हैं. अगर आप करेले से होने वाले स्वास्थ्य के फायदों के बारे में जानेंगे तो आपको आश्चर्य होगा कि कड़वा होने के बावजूद ये करेला आपकी सेहत को किस तरह से फायदा पहुंचाता है.
सिरदर्द में करेला- यदि आपको बहुत तेज दर्द है और सिरदर्द जा ही नहीं रहा है तो करेले की पत्तियों को पीसकर माथे पर लगाएं. इससे सिरदर्द में आराम मिलेगा.
मुंह के छालों में करेला- कई बार मुंह के छालों के इलाज के लिए लोग उल्टे-सीधे उपाय करते हैं. नतीजन मुंह के छाले सही होने के बजाय बिगड़ जाते हैं. कई बार ये कैंसर का भी रूप ले लेता है. लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं. बल्कि करेले का इस्तेमाल करें. करेले का रस निकालें. उसमें मुलतानी मिट्टी मिलाकर इसका पेस्ट बनाएं और इसे छालों पर लगाएं.
अगर मुलतानी मिट्टी नहीं है तो भी करेले के रस को छालों पर रूई से लगा सकते हैं. मुंह के छालों पर लगाकर लार बाहर निकालें. अगर करेले की पत्तियां मौजूद नहीं है तो करेले के छिलके का रस निकालकर आप छालों पर लगाएं. आराम मिलेगा.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )