Blood Clotting: जानलेवा होता है आर्टरी और वेन में थक्का जमना, ये हैं थ्रोम्बोम्बोलिज़म के लक्षण
Embolism: शरीर के अंदर आर्टरी और वेन में ब्लड क्लोटिंग की समस्या को एंबोलिज़म के नाम से भी जाना जाता है. यह समस्या आगे चलकर हार्ट अटैक का कारण बन सकती है, यहां जानें इसके लक्षण.
![Blood Clotting: जानलेवा होता है आर्टरी और वेन में थक्का जमना, ये हैं थ्रोम्बोम्बोलिज़म के लक्षण blood clotting blood vessel blood cells thrombosis Blood Clotting: जानलेवा होता है आर्टरी और वेन में थक्का जमना, ये हैं थ्रोम्बोम्बोलिज़म के लक्षण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/02/b7601d24c30fdaa2d5a6c0bfd78bd5ca_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Blood Clotting In Vein: रक्त का थक्का जमना (Blood Clotting) हमारे जीवन के लिए वरदान है. यदि रक्त में यह गुण ना हो तो जरा-सी चोट लगने पर ही किसी व्यक्ति की खून के रिसाव (Bleeding) के कारण जान जा सकती है. लेकिन प्रकृति ने हमारे जीवन को संजोने के लिए रक्त में यह गुण दिया है. ताकि चोट लगने के बाद खून बहना बंद हो जाए और थक्का जमने के बाद त्वचा (Skin) अपने आपको रिपेयर करने लगे. हालांकि बल्ड की यह क्लोटिंग अगर नर्व्स और वेन के अंदर शुरू हो जाए तो रक्त की यह खूबी ही जानलेवा साबित हो सकती है.
वेन्स के अंदर होने वाले सबसे कॉमन ब्लड क्लोटिंग का टाइप है थ्रोम्बोम्बोलिज़म (thrombosis). इस आर्टिकल में यही बताया जा रहा है कि आखिर आर्टरीज और वेन के अंदर ब्लड क्लोटिंग क्यों हो जाती है और इसके लक्षण क्या हैं. ताकि इन लक्षणों के आधार पर आप समय से अपना उपचार करा सकें...
दिल में घबराहट होना
क्या आप नियमित रूप से दिल घबराहट का अनुभव कर रहे हैं? अगर हां तो यह एम्बोलिज्म का लक्षण हो सकता है. क्योंकि फेफड़ों में रक्त का थक्का जमने के कारण फेफड़ों में ऑक्सीजन की आपूर्ति कम हो जाती है और हृदय इसकी भरपाई करने के लिए तेजी से धड़कना शुरू कर देता है, जिससे घबराहट की समस्या होने लगती है.
सांस लेने में कठिनाई
फेफड़ों का एम्बोलिज़म भी आपको सांस लेने में परेशानी का कारण बन सकता है। जैसा कि हमने ऊपर कहा, यह रक्त के थक्के के कारण ऑक्सीजन की आपूर्ति के साथ खिलवाड़ करता है। यह लक्षण इतना खराब हो सकता है कि आपको ऐसा लग सकता है कि आप बेहोश होने वाले हैं।
सीने में दर्द
माना जाता है कि हार्ट अटैक के कारण किसी व्यक्ति को जितने दर्द का अनुभव होता है, उतना ही दर्द फेफड़े के एम्बोलिज़म के समय भी होता है. अंतर यह है कि फेफड़े के एम्बोलिज़म का दर्द ऐसा अनुभव होता है, जैसे कि आपको छुरा घोंपा जा रहा हो और गहरी सांस लेने के समय यह दर्द और भी भीषण हो जाता है.
लगातार खांसी रहना
यूं तो खांसी की समस्या को फ्लू और कोल्ड जैसी मौसमी और सामान्य बीमारियों से जोड़कर देखा जाता है. लेकिन अगर आपकी यह खांसी लंबे समय से बनी ही हुई है या फिर बार-बार आपको खांसी की समस्या घेर रही है तो यह लंग्स एम्बोलिज़म का एक लक्षण हो सकती है. इसलिए इसे हल्के में ना लें.
त्वचा का रंग बदलना
त्वचा पर लाल या डार्क रंग के चकते या निशान बनना. आमतौर पर ये निशान बाजुओं और पैरों में दिखाई देते हैं. ये निशान वेन्स थ्रोमबोसिस हो सकते हैं और यदि
अगर इन निशानों में वॉर्मनेस और सॉफ्टनेस का अनुभव हो रहा है तो ये त्वचा के नीचे हुई ब्लड क्लोटिंग का संकेत हो सकते हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: फ्लश से पहले टॉयलेट सीट की लिड बंद करना है बेहद जरूरी, जानें वजह
यह भी पढ़ें: आपकी नींद और सपनों से जुड़ी हैं ये दिलचस्प बातें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)