Blood Dontion Benefits: रक्त महादान, ये स्लोगन आपने कहीं न कहीं सड़कों पर देखा होगा. केंद्र और राज्य सरकारें अधिकारिक तौर पर इस स्लोगन का प्रयोग करती हैं. केंद्र सरकार का मकसद लोगों में रक्तदान के प्रति जागरुकता बढ़ाना है. ब्लड लेने वाले की फिजिकली कंडीशन थोड़ी ठीक नहीं होती है. उसकी कोशिश रहती है कि कहीं से भी कैसे भी उसे ब्लड मिल जाए. लेकिन ब्लड देने वाले यानि रक्तदाता आमतौर पर ब्लड देने से बचते हैं. कई मामलों में ऐसा भी देखा गया है कि परिवार के सदस्यों तक में लोग ब्लड देने से कतराते हैं. इसके पीछे कुछ भ्रांतियां हैं. उन्हें लगता है कि ब्लड देने से कम होगा और वीकनेस बहुत अधिक आ जाएगी. डॉक्टरों का कहना है कि लोग को इस सोच से उपर उठने की जरूरत है. ब्लड जितना लेने वाले के लिए फायदेमद है. उतना ही लाभ देने वाले यानि डोनर को भी मिलता है. आज यही जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर ब्लड देने से क्या फायदा होता है?
कैंसर होने का खतरा कम होता है
ब्लड में अधिक आयरन रहने पर कैंसर जैसे जोखिम का खतरा बढ़ जाता है. लेकिन यदि आप नियमित तौर पर रक्तदान कर रहे हैं तो इससे ब्लड में आयरन का उतना जमाव नहीं हो पाता है और कैंसर का खतरा बहुत कम हो जाता है.
वजन घटाने का काम करता है
जिन लोगों का वजन निर्धारित मेडिकल मानकोें से कम होता है. उन्हें रक्त दान नहीं करने के लिए कहा जाता है. लेकिन इसका लाभ यह भी है कि जिन लोगों वजन थोड़ा बड़ा हुआ होता है. रक्तदान से वजन में कुछ कमी आती है. हालांकि यह ध्यान रखना जरूरी है कि केवल वजन कम करने के लिए ब्लड दान नहीं करना चाहिए. ऐसा कर रहे हैं तो डॉक्टर पर की सलाह अवश्य लें.
इम्यून सिस्टम बूस्ट करता है
रक्तदान करने का और लाभ यह है कि यह इम्यून सिस्टम मजबूत करता है. इम्यून सिस्टम बूस्ट होने से सामान्य वायरल बॉडी पर आसानी से हमला नहीं कर पाते हैं. इससे व्यक्ति स्वस्थ्य रहता है. डॉक्टरों का कहना है कि रेड ब्लड सेल्स के नष्ट होने और बनने की प्रक्रिया लगातार चलती रहती है. यदि ब्लड डोनेट करते हैं तो नई ब्लड सेल्स बनने की प्रक्रिया बहुत तेज होती है. इससे बॉडी मेें एनर्जी लेवल भी बढ़ता है. नए ब्लड प्लाज्मा के बनने से ल्यूकोसाइट्स की वृद्धि होती है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: क्या है Strep A infection, ट्रेडमिल पर दौड़ते समय बच्चे को चोट लगी और जान भी चली गई