आजकल लोग खुद को स्वस्थ रखने के लिए घरेलू नुस्खों को भी खूब अपनाते हैं. समय-समय पर आपको डाइट में ऐसी चीजें शामिल करनी चाहिए, जिससे आपकी बॉडी डिटॉक्स हो और खून साफ होता रहे. शरीर को स्वस्थ रखने और ऑक्सीजन को सभी अंगो तक पहुंचाने के काम ब्लड ही करता है. अगर खून में कोई खराबी आ जाती है तो इसका असर आपके पूरे शरीर पर पड़ता है. अक्सर खाने के साथ हम ऐसी तीजों का सेवन कर लेते हैं जिससे शरीर को कोई फायदा नहीं मिलता है और ये कई बार हमारे शरीर को नुकसान भी पहुंचाते हैं. ऐसे तत्वों को टॉक्सिन्स कहते हैं, जिन्हें शरीर से बाहर निकालना जरूरी होता है. आज हम आपको ऐसे ड्रिक्स बता रहे हैं जिससे आप अपनी बॉडी को आसानी से  डिटॉक्स कर सकते हैं. इससे आपका खून भी साफ होगा और आप लंबे समय तक हेल्दी रहेंगे. 


1- धनिया-पुदीने वाली चाय- सब्जी में पड़ने वाला हरा धनिया बहुत गुणकारी होता है. हरा धनिया से खून साफ करने में मदद मिलती है. वहीं पुदीना भी पेट संबंधी बीमारियों के लिए फायदेमंद है. सर्दियों में ज्यादातर घरों में धनिया का इस्तेमाल रोजाना किया जाता है. आप धनिया और पुदीने की पत्तियों की चाय बनाकर पी सकते हैं. एक बर्तन में 1 गिलास पानी लें और उसमें थोड़ी सी पुदीने की पत्तियां और धनिया की पत्तियां डाल दें. इसे 10 मिनट तक उबालने के बाद चाय की तरह गुनगुना पी लें. सुबह धनिया पुदीने की चाय बहुत फायदा करती है. 


2- तुलसी वाली चाय- तुलसी के पत्ते शरीर को नैचुरली डिटॉक्स करते हैं. तुलसी में एंटीबैक्टीरियल और एंटी वायरल गुण भी होते हैं. रोजाना तुलसी की 8-10 पत्तियां खाने से खून साफ होता है. आप सुबह शाम की चाय में भी तुलसी के पत्ते डालकर इस्तेमाल कर सकते हैं. तुलसी वाली चाय बनाने के लिए एक गिलास पानी में 10-15 तुलसी की पत्तियां डालकर 10 मिनट तक पका लें. अब इस पानी को छानकर चाय की तरह पी लें. 


3- नींबू का इस्तेमाल करें- विटामिन सी से भरपूर नींबू में मौजूद एसिडिक गुण खून की गंदगी को भी साफ करते हैं. नींबू में कई प्राकृतिक और औषधीय गुण भी पाए जाते हैं. रोज एक ग्लास नींबू पानी पीने से खून साफ होता है. इससे खराब टॉक्सिन्स टायलेट के जरिए बाहर निकल जाते हैं. रोज सुबह उठकर खाली पेट एक ग्लास गुनगुने पानी में आधा नींबू का रस घोलकर पिएं. इससे आपका खून तो साफ होगा ही साथ ही आपको विटामिन सी भी भरपूर मात्रा में मिल जाएगी. 


4- अदरक और गुड़ की चाय- सर्दियों में अदरक और गुड़ की चाय शरीर को गर्म रखती है. इससे खून भी साफ होता है. रात को खाना खाने के बाद गुड़ खाने से खाना अच्छी तरह पचता है. गुड़ शरीर में मौजूद टॉक्सिन्स को बाहर निकाल देता है. खून साफ करने के लिए आपको गुड़ और अदरक की चाय पीनी चाहिए. इसके लिए 1 बड़े कप पानी में थोड़ी सी अदरक घिसकर या कूचकर डालें और एक छोटा टुकड़ा गुड़ का डालें. इसे 5-6 मिनट पकाएं और फिर छानकर पी लें. ये सर्दी जुकाम में भी बहुत फायेदमंद है. 


5- सब्जियों की स्मूदी- शरीर से विषाक्त निकालने और खून साफ करने के लिए आपको पालक, चुकंदर, लहसुन, अदरक, ब्रोकली जैसी हरी सब्जियों का सेवन करना चाहिए. इनके सेवन से खून साफ होता है. आप इन सब्जियों को उबाल कर खा सकते हैं या फिर मिक्स करके स्मूदी बनाकर खा सकते हैं. स्मूदी बनाने के लिए थोड़ी-थोड़ी सभी सब्जियां लेकर आधा गिलास पानी में डालकर ग्राइंडर में पीस लें. अब इसमें थोड़ा सा काला नमक और नींबू भी डालकर पी लें.


ये भी पढ़ें: कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए इन 7 चीजों का सेवन जरूर करें, हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या रहेगी दूर