Health Tips: खून साफ कर देगी ये चाय, मिलेंगे गजब के फायदे
How To Clean Your Blood: शरीर में खराब खून को साफ करने के लिए आप ये नेचुरल चाय जरूर पिएं. इससे टॉक्सिन्स बाहर निकल जाते हैं और खून साफ होता है. बॉडी को नेचुरली डिटॉक्स करने में मदद मिलती है.
![Health Tips: खून साफ कर देगी ये चाय, मिलेंगे गजब के फायदे Blood Purify Natural Tea Herbal Tea Benefits Detox Drinks Food Health Tips: खून साफ कर देगी ये चाय, मिलेंगे गजब के फायदे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/25/43845bf764d4b40abaa13008c64da45d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Blood Purify Natural Tea: स्वस्थ रहने के लिए डाइट में ऐसी चीजें शामिल करनी चाहिए, जिससे आपके शरीर में जमा गंदगी साफ हो जाए. आपको बॉडी को डिटॉक्स करने वाले ड्रिंक डाइट में शामिल करने चाहिए. आज हम आपको ऐसी नेचुरल चाय बता रहे हैं जो आपके गंदे खून को साफ करने का काम करेंगी. इस चाय को पीने से आपका शरीर हेल्दी रहेगा और सभी अंगो तक ऑक्सीजन को पहुंचाने का काम करेगा. इस चाय को पीने से टॉक्सिन्स बार निकल जाएंगे और आपकी बॉडी नेचुरली ड्रिक्स हो जाएगी.
- धनिया-पुदीने वाली चाय- धनिया और पुदीने की पत्तियों की चाय बनाकर पी सकते हैं. एक बर्तन में 1 गिलास पानी लें और उसमें थोड़ी सी पुदीने की पत्तियां और धनिया की पत्तियां डाल दें. इसे 10 मिनट तक उबालने के बाद चाय की तरह गुनगुना पी लें. सुबह धनिया पुदीने की चाय बहुत फायदा करती है.
- तुलसी वाली चाय- रोज तुलसी की 8-10 पत्तियां खाने से खून साफ होता है. आप सुबह शाम की चाय में भी तुलसी के पत्ते डालकर इस्तेमाल कर सकते हैं. तुलसी वाली चाय बनाने के लिए एक गिलास पानी में 10-15 तुलसी की पत्तियां डालकर 10 मिनट तक पका लें. अब इस पानी को छानकर चाय की तरह पी लें.
- नींबू की चाय- नींबू में मौजूद एसिडिक गुण खून की गंदगी को साफ करते हैं. रोज एक गिलास नींबू पानी पीने से खून साफ होता है. इससे खराब टॉक्सिन्स टायलेट के जरिए बाहर निकल जाते हैं. रोज सुबह उठकर खाली पेट एक ग्लास गुनगुने पानी में आधा नींबू का रस घोलकर पिएं.
- अदरक और गुड़ की चाय- गुड़ शरीर में मौजूद टॉक्सिन्स को बाहर निकाल देता है. इससे खून साफ करने में मदद मिलती है. गुड़ और अदरक की चाय आपको पीनी चाहिए. इसके लिए 1 बड़े कप पानी में थोड़ी सी अदरक घिसकर या कूचकर डालें और एक छोटा टुकड़ा गुड़ का डालें. इसे 5-6 मिनट पकाएं और फिर छानकर पी लें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Health Tips: इन सब्जियों को कच्चा खाने से होगी परेशानी, भूलकर भी न करें सेवन
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)