एक्सप्लोरर
Advertisement
Body Odor Indication: क्या कहती है आपके शरीर की गंध, बॉडी स्मेल हो सकती है इन बीमारियों का संकेत
Body Smell Indication: शरीर की गंध हमें कई बीमारियों का संकेत देती है. चलिए इस खबर में आपको बताते हैं कि पसीने की बदबू शरीर की किन बीमारियों की तरफ इशारा करती है.
Body Smell Indicates Diseases: यूं तो शरीर से पसीना आना सामान्य सी बात है लेकिन कई बार पसीने के साथ बहुत ही गंदी बदबू आती है, जो हमारे लिए नुकसानदायक हो सकता है. पसीने की अपनी कोई गंध नहीं होती, लेकिन बैक्टीरिया के कॉन्टैक्ट में आने से ये स्मेल पैदा करता है. पसीने की बदबू कई वजह से हो सकती है लेकिन कई बार शरीर की ये गंध हमें कई बीमारियों का संकेत देती हैं. चलिए आज इस खबर में हम आपको बताते हैं कि पसीने की बदबू शरीर की किन बीमारियों की तरफ इशारा करती है जिसे आपको इसे गंभीरता से लेना चाहिए.
होती क्या है शरीर की दुर्गंध
जब हमारी बॉडी से निकलने वाला पसीना बैक्टीरिया के कॉन्टैक्ट में आता है, तो ये शरीर से दुर्गंध पैदा करता है. दरअसल जब हमें पसीना आता है, तो फैट, पानी और नमक इस बैक्टीरिया के साथ मिल जाते हैं और दुर्गंध पैदा कर सकते हैं. कई बार ये गंध खाने की चीजों से, हार्मोनल चेंजेस या दवाओं के कारण भी हो सकती है.
बॉडी से स्मेल आने के ये हो सकते हैं कारण
- एक्सरसाइज
- स्ट्रेस या चिंता
- गर्म मौसम
- ज्यादा वजन होना
- आनुवंशिकी
पसीने की बदबू देती है इन बीमारियों का इंडिकेशन
ब्रोम्हिड्रोसिस
ब्रोम्हिड्रोसिस एक ऐसी बीमारी है, जिसमें आपकी बॉडी से बहुत गंदी बदबू आती है. दरअसल इस बीमारी में पसीने में कुछ ऐसे बैक्टीरिया मिल जाते हैं जो शरीर में बदबू पैदा करते हैं. ये बीमारी दो प्रकार की होती है, एक एक्राइन और दूसरा एपोक्रीन. एक्राइन में हाथ, पैर, धड़ और शरीर से स्वेटिंग होती है और गंदी बदबू बढ़ती है. वहीं एपोक्रीन में बाजू और जननांग से बदबू आती है.
थायराइड
अगर आपको जरूरत से ज्यादा पसीना आता है और उस पसीने से गंदी बदबू भी आती है तो हो सकता है कि ये थायराइड का संकेत हो. दरअसल थायराइड एक ऐसी बीमारी है जिसमें या तो ज्यादा वजन होना एक इंडिकेशन है या फिर थायराइड की समस्या तब होती है जब शरीर से निकलने वाले पसीने से दुर्गंध आने लगे.
डायबिटीज
डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसके बारे में हम और आप काफी कुछ जानते हैं, लेकिन शायद आप ये नहीं जानते कि शरीर की गंध भी डायबिटीज का संकेत हो सकती है. अगर आपकी बॉडी से निकलने वाले पसीने में बुरी स्मेल आ रही है तो सतर्क हो जाने की जरूरत है क्योंकि ये दुर्गंध डायबिटीज की ओर इशारा कर सकती है. डायबिटीज के मरीजों का शुगर लेवल बढ़ जाने के चलते भी शरीर से दुर्गंध आने लगती है.
लिवर और किडनी की समस्या
कई बार शरीर से पसीने की बदबू लिवर और किडनी खराब होने का इंडिकेशन भी देती है. इसके पीछे हार्मोनल चेंजेस भी वजह होते हैं. इसलिए शरीर से आने वाली बदबू को हमें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
ये भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion