मानसून की शुरुआत के साथ वेक्टर जनित बीमारियां जैसे डेंगू और मलेरिया के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन कोरोना महामारी के बीच तीन बीमारियों में समान लक्षणों को देख कर लोग भ्रमित हैं कि कैसे परेशानी की वजह का पता लगाया जाए. बुखार, सिर दर्द और थकान इन सभी तीनों बीमारियों में अनुभव किए जाते हैं. फोर्टिस अस्पताल मुलुंद के डॉक्टर संदीप बी गोरे बताते हैं, "डेंगू और कोविड-19 की वजह का जिम्मेदार एक वायरस होता है, जबकि मलेरिया की बीमारी के पीछे का कारण पैरासाइट है. सभी स्थितियों में खास समान लक्षण होते हैं, जो दुविधा में डाल सकते हैं कि तीनों के बीच कैसे अंतर करें."
मलेरिया, डेंगू से कोविड-19 के बीच कैसे फर्क करें- स्वाद और गंध का नुकासन, सीने में भारीपन, खांसी और सांस लेने में दुश्वारी जो कोविड-19 संक्रमण के लिए विशिष्ट हैं. डॉक्टर ने कहते हैं कि कोविड-19 का एक स्पष्ट लक्षण स्वाद और गंध का नुकसान है. ये डेंगू या मलेरिया के मामले में नहीं है. उन्होंने आगे बताया, "कोविड-19 सांस की बीमारी, सांस की कमी, असुविधाजनक सीने में दर्द है जो मलेरिया या डेंगू से पीड़ित मरीजों में आम तौर से नहीं होता." हालांकि, उन्होंने जोर दिया कि सबसे अच्छा है डॉक्टर से मुलाकात करना और जल्द से जल्द खुद की जांच कराना.
फोर्टिस अस्पताल बेंगलुरु में डॉक्टर सुधा मेनन के मुताबिक खांसी, जुका, गले की खराश, स्वाद और गंध का नुकसान और सांस फूलना कोविड के लक्षणों में शामिल हैं. डेंगू से मतली, तीखा स्वाद, बुखार, आंख का दर्द और चकत्ते की वजह बन सकता है. मलेरिया से भयानक ठंड, बुखार और बार-बार पसीना आना हो सकता है.
कोविड-19, डेंगू और मलेरिया कैसे फैल सकता है?
कोविड-19 का प्रसार वायु जनित है और दूसरे इंसानों से होता है, जबकि डेंगू और मलेरिया मच्छर के काटने से होता है. कोरोना वायरस मुख्य रूप से सांस की बूदों से फैलता है, जो बात करने, छींकने और खांसने से आ सकता है. दूसरी तरफ, डेंगू चार अलग-अलग प्रकार के वायरस का कारण होता है, और ये एक शख्स को संक्रमित करता है जब संक्रमित कोई संक्रमित शख्स एडीज मच्छर उसे काटता है. जब संक्रमित मादा एनोफेलिज मच्छर एक शख्स को काटता है, तो उसे मलेरिया होता है.
Sugar Face Scrub: इस तरह बनाएं घर पर शुगर फेस स्क्रब, चेहरा बनेगा ग्लोइंग और निखरा
कोविड-19 वैक्सीन के एक और हैरतअंगेज फायदे को नहीं कर सकते नजरअंदाज, जानिए क्या है