Yami Gautam Keratosis Pilaris: एक्ट्रेस यामी गौतम केराटोसिस पिलारिस (Keratosis Pilaris) नाम की बीमारी से जूझ रही हैं. इसकी जानकारी कुछ समय पहले ही उन्होंने दी. यह एक स्किन प्रॉब्लम है, जिसे ठीक होने में लंबा समय लगता है या फिर ठीक नहीं हो पाता है. इस बीमारी में कई तरह की समस्याएं होती हैं. कुछ समय पहले तक उनकी ये स्किन प्रॉब्लम्स को फोटो एडिटिंग के जरिए छिपाया जाता है लेकिन बाद में उन्होंने फैसला किया कि दुनिया से इस समस्या को नहीं छिपाएंगी. ऐसे में आइए जानते हैं आखिर कितनी गंभीर ये बीमारी, इसमें क्या-क्या समस्याएं होती हैं...

 

केराटोसिस पिलारिस में क्या-क्या समस्याएं होती हैं

स्किन डिजीज एक्सपर्ट्स (Dermatologist) का कहना है कि केराटोसिस पिलारिस स्किन के बालों या रोम में केराटिन नाम का प्रोटीन बनने की वजह से होती है, जो रोम छिद्रों को ब्लॉक कर देता है. इससे केराटिन की सबसे ऊपरी लेयर खराब हो जाती है, जिसका असर स्किन पर साफ नजर आता है. इस प्रॉब्लम में त्वचा खुरदरी, उस पर धब्बे और छोटे-छोटे दाने निकलने लगते हैं. इन दानों का रंग लाल-भूरे हो सकते हैं. दानें गाल, हाथ के ऊपरी हिस्से या जांघ पर होते हैं.

 

केराटोसिस पिलारिस कितनी गंभीर समस्या

एक्सपर्ट्स का कहना है कि केराटोसिस पिलारिस गंभीर बीमारी नहीं है. सही इलाज से स्कीन पर निकलने वाले दानों को दबाया जा सकता है. इससे खुजली या जलन जैसी समस्याएं भी नहीं होती हैं. हालांकि, इसे ठीक होने में काफी समय लगता है. सही इलाज से इस प्रॉब्लम को कंट्रोल किया जा सकता है.

 

केराटोसिस पिलारिस के लक्षण

 

स्किन पर दानें निकलना

दानों के पास रैशेज

ड्राई और खुरदुरी स्किन

 

केराटोसिस पिलारिस में काम आ सकते हैं ये उपाय

 

1. गुनगुने पानी से नहाने से रोम छिद्र खुल जाते हैं.

2. बहुत देर तक नहाने से बचें.

3. नहाते समय हल्के हाथों से लूफा या प्यूमिस स्टोन से शरीर को साफ करने से डेड स्किन निकल सकती है.

4. नहाने के बाद स्किन को मॉइश्चराइज जरूर करें.

5.  टाइट कपड़े पहनने से बचें. इससे खुजली और रैशेज हो सकते है.

 


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.