Vitamin C Benefits: ठंड और ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए आपको रोगप्रतिरोधक क्षमता (Immunity) को मजबूत बनाना जरूरी है. सर्दियों में कमजोर इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए आपको विटामिन सी (Vitamin C) से भरपूर खाद्य पदार्थों को सेवन करना चाहिए. विटामिन सी न सिर्फ आपके शरीर को मजबूत बनाता है बल्कि इससे बढ़ती उम्र को रोकने और शरीर को संक्रमण के खतरे से बचाने में भी मदद मिलती है. विटामिन सी में भरपूर एंटीऑक्सीडेंट (Antioxidants) पाए जाते हैं, जिससे शरीर विषाक्त (Detox) पदार्थों को बाहर निकालता है. विटामिन सी त्वचा और बालों को सुंदर (Vitamin C for Skin And Hair) बनाने में मदद करता है. ऐसे में आपको विटामिन सी से भरपूर इन फल और सब्जियों (Natural Source of Vitamin-C) को अपने आहार का हिस्सा जरूर बनाना चाहिए. जानते हैं विटामिन सी के फायदे, कमी होने पर लक्षण और खाद्य पदार्थ कौन से हैं.
विटामिन सी के फायदे (Health Benefits Of Vitamin C)
- एंटीऑक्सीडेंट शरीर को डिटॉक्स करने का कमा करते हैं.
- इम्यून सिस्टम बेहतर तरीके से काम करता है.
- इंफेक्शन्स और बीमारियों से लड़ने की ताकत मिलती है.
- विटामिन सी आयरन के अवशोषण में मदद करता है.
- इससे आपकी त्वचा, नाखून और बाल हेल्दी रहते हैं.
- हड्डियां को मजबूत बनाने में भी मदद करता है.
- चोट या घाव को भरने में मदद मिलती है.
- आंखों की रौशनी के लिए विटामिन सी जरूरी है.
विटामिन सी से भरपूर फल (Vitamin C Fruits)
1- संतरा- संतरा विटामिन सी से भरपूर फल है. संतरे में फैट, कोलेस्ट्रॉल और सोडियम बहुत कम होता है. संतरा खाने से हार्ट और आंखें स्वस्थ रहती हैं. इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है.
2- अमरूद- विटामिन सी का सस्ता और अच्छा स्रोत है अमरूद. अमरूद में संतरे से अधिक विटामिन सी पाया जाता है जिससे इम्यूनिटी मजबूत होती है. एक मीडियम अमरूद में 200 ग्राम पोषक तत्व होते हैं.
3- पपीता- पपीता पाचन के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. पपीता में विटामिन सी भी काफी मात्रा में पाया जाता है जिससे हमारी रोगप्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है.
4- स्ट्रॉबेरी- विटामिन सी का एक अच्छा सोर्स स्ट्रॉबेरी भी है. स्ट्रॉबेरीज में काफी मात्रा में एंटीऑक्सिडेंट पाए जाते हैं इसके अलावा स्ट्रॉबेरी विटामिन सी और कई दूसरे पोषक तत्वों से भरपूर फल है. एक कप स्ट्रॉबेरी में करीब 100 मिलीग्राम विटामिन सी पाया जाता है.
5- कीवी- विटामिन सी के लिए कीवी भी अच्छा फल है. एक कीवी आपको करीब 85 मिलीग्राम विटामिन सी देता है.
विटामिन सी से भरपूर सब्जियां (Vitamin C Vegetables)
1- टमाटर- टमाटर में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है. सब्जी या सलाद में टमाटर का इस्तेमाल करने से आप रोजाना की विटामिन सी की कमी को पूरा कर सकते हैं.
2- ब्रोकली- हरी सब्जियों में भी विटामिन सी पाया जाता है. ब्रोकली विटामिन सी का अच्छा सोर्स है. ब्रोकली में विटामिन सी के अलावा फोलेट, आयरन और विटामिन ए भी अच्छी मात्रा में पाया जाता है.
3- आलू- आलू में भी विटामिन सी पाया जाता है. आलू सभी घरों में इस्तेमाल किया जाता है. आलू में पोटैशियम की मात्रा भी हाई होती है.
4- आंवला- सब्जियों में आंवला को विटामिन सी का सबसे अच्छा सोर्स माना जाता है. आंवला में विटामिन सी का भंडार पाया जाता है. मीडियम साइज के आंवला में करीब 600 मिग्रा विटामिन सी होता है.
5- नींबू- आप खाने में रोज नींबू का इस्तेमाल जरूर करें. नींबू में भरपूर विटामिन सी पाया जाता है. इसके सेवन से आप रोजाना की विटामिन सी की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं.
विटामिन सी की कमी से बीमारियां
- मसूड़ों में सूजन और खून आना
- त्वचा पर लाल चकत्ते यानी Rashes होना
- दांतों का कमजोर होना
- कोलेजन संशलेषण प्रक्रिया में खराबी आना
- शरीर में बहुत ज्यादा कमजोरी महसूस होना
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Calcium In Diet: हड्डियों को मजबूत बनाता है कैल्शियम, खाने में शामिल करें ये 10 खाद्य पदार्थ