नई दिल्लीः यूं तो लोग डिप्रेशन से बचने के लिए बहुत सारे टिप्स अपनाते हैं. यहां तक कि मेडिसिन भी लेते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ ऐसे ड्रग्स भी हैं जिसके जरिए भी डिप्रेशन से बच सकते हैं.



जी हां, हम बात कर रहे हैं बॉटॉक्स और केटामाइन ड्रग्स की. हाल ही में एक रिसर्च आई है जिसके मुताबिक, इन दोनों ड्रग्स बॉटॉक्स और केटामाइन से आसानी से डिप्रेशन का इलाज किया जा सकता है.

कैलिफोर्निया के शोधकर्ताओं ने यूएस के डाटाबेस पर एक रिसर्च की जिसमें इस ड्रग के पॉजिटिव इफेक्ट देखे गए. यूएस के डाटाबेस में देखा गया कि 41,000 हजार लोग डिप्रेशन का शिकार हैं. इनमें से आधे लोग नॉर्मल पेन किलर ले रहे थे और आधे केटामाइन पेन रिलीफ ले रहे थे. दोनों ही तरह के लोगों में कॉमन डिप्रेशन का इंप्रवूमेंट देखा गया. यानि केटामाइन लेने से भी अन्य पेनकिलर्स की तरह डिप्रेशन का इलाज संभव है.

वहीं जो लोग बॉटॉक्स एंटीबोयोटिक मिनोसाइक्लिीन और डिक्लोफेनाक का सेवन कर रहे थे उनमें भी डिप्रेशन के कम लक्षण देखे गए.

रिसर्च के नतीजों में पाया गया कि बॉटॉक्स और केटामाइन ड्रग्स में डिप्रेशन को कम करने के गुण मौजूद हैं.

नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.