Boy Loses Hearing Due To Prolonged Uses Of Earphone: तकनीक ने हमारे लाइफ को काफी आसान कर दिया है. ये तकनीक ही है जो आपके काम को आसान कर देता है .हालांकि इसी तकनीक के युवा आदी हो चुके हैं.हम बात कर रहे हैं ईयरफोन की...इस गैजेट का इस्तेमाल इतना ज्यादा बढ़ गया है कि सोते जागते, खाते पीते ये हर किसी के कान में नजर आता ही आता है. मेट्रो में लंबा सफर करने वाले लोग इसे लगा कर घंटो सफर करते हैं.आप अगर मेट्रो में नजर घुमाएंगे तो दो या चार लोगों को छोड़कर आपको हर व्यक्ति के कान में ईयरफोन तो जरूर दिखाई देगा.एक ही ईयरफोन को दो लोग भी शेयर करते दिखते हैं.साफ शब्दों में कहें तो ईयरफोन बेसिक नीड बन चुका है. हालांकि यही आदतें युवाओं पर भारी पड़ रही है.ये बात तो पहले ही विशेषज्ञ बता चुके हैं कि ईयरफोन दिमाग और कान दोनों को बुरी तरह से प्रभावित करता है लेकिन हाल ही में हुई एक घटना ने इसे और भी पुख्ता कर दिया है.
तीन सर्जरी के बाद सुनने की क्षमता लौटी
दरअसल यूपी के गोरखपुर का एक 18 साल का लड़का लंबे समय तक ईय़रफोन लगाने के चलते बहरेपन का शिकार हो गया , बताया जा रहा है कि 18 वर्षीय लड़के को कानों में इंफेक्शन हुआ और सुनने की क्षमता चली गई. जिसके बाद पीड़ीत लड़के की दो सर्जरी की गई.दो सर्जरी के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ तो पीड़ित दिल्ली पहुंचा और फिर यहां डॉक्टरों ने गंभीरता को देखते हुए इंप्लांट लगाकर सामान्य सुनने की क्षमता बहाल हुई है.पूरे इलाज के प्रोसेस में लगभग डेढ़ लाख रुपए का खर्च आया है
ईयरफोन शेयर करने के चलते बढ़ा इंफेक्शन
आपको बता दें कि पीड़ित लड़का 8 से 10 घंटे ईयफोन का इस्तेमाल करता था इसके अलावा वो अपना ईयरफोन दोस्तों के साथ भी शेयर करता था..वहीं डॉक्टर का कहना है कि ईयरफोन शेयर करने के चलते ही लड़के की कंडीशन ज्यादा खराब हुई.इसकी वजह से कानों में इन्फेक्शन हो गया. जब वो ईयरफोन लगता था तो कान बंद हो जाते थे. इससे कान के अंदर बैक्टीरिया को बढ़ाने में और मदद मिली. शुरू में केवल कान में दर्द होता था लेकिन बाद में कान से डिस्चार्ज भी होने लगा.
3 घंटे से ज्यादा ईयरफोन का इस्तेमाल हो सकता है खतरनाक
डॉक्टर का कहना है कि चाहे आप गाना सुन रहे हो या कॉल पर बात कर रहे हो 2 से 3 घंटे से ज्यादा ईयरफोन का इस्तेमाल करना सही नहीं है. इससे ज्यादा अगर इस्तेमाल करते हैं तो आपके सुनने की क्षमता हो सकती है. वही ईएनटी विशेषज्ञों ने यह भी बताया कि जब से वर्क फ्रॉम होम और स्टडी फ्रॉम होम का चलन हुआ है तब से टीनएजर्स में कान की समस्या ज्यादा देखने को मिल रही है.डॉक्टर बताते हैं कि अगर आप ईयर फोन लंबे समय तक इस्तेमाल करते हैं तो आपके कान में नमी बढ़ जाती है और इंफेक्शन हो जाता है इयर कैनल को भी वेंटिलेशन की जरूरत होती है. इसे लंबे समय तक बंद करने से पसीना जमा होता है और संक्रमण होता है
यह भी पढ़ें: खतरनाक हो सकता है पपीता और नींबू का कॉम्बिनेशन... 'जहर' की तरह करता है काम