चोटी या खुले बाल...सर्दियों में हेयर केयर का क्या है सबसे सही तरीका?
Hair Care Routine for Winters: बालों को खूबसूरत बनाए रखने के लिए सर्दियों में खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है. जानें देखभाल करने का सही तरीका
Hair Care Routine for Winter: सर्दियों में स्किन के साथ-साथ बालों का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है. सर्दियों में अक्सर बाल ड्राई, बेजान और रूखे हो जाते हैं. ऐसे मौसम में स्किन और बालों का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है. सर्दियों में बाल बांधकर रखना चाहिए इससे बाल अच्छे रहते हैं. सर्दियों में खूब पानी पीना चाहिए इसके साथ-साथ बाल में हाइड्रेडिंट मास्क बालों में जरूर लगाएं. इसके अलावा अपने बालों के हिसाब से शैंपू और कंडीशनर अप्लाई करें. बालों को ज्यादा से ज्यादा देखभाल की जरूरत है. सर्दियों में बालों की खास देखभाल की जरूरत है.
बाल बांधकर रखना चाहिए या खोलकर
कई महिलाएं बाल खोलकर रखना पसंद करती हैं तो कुछ उसे बांधकर. एक्सपर्ट्स का मानना है कि बाल खोलकर रखने से टूटने की समस्या बढ़ सकती है. इसलिए बाल बांधने की सलाह दी जाती है. रात में सोते समय भी बालों को बांधकर ही सोने की सलाह दी जाती है. हालांकि, बाल खोलकर रखना है या बांधकर यह उस महिला पर डिपेंड करता है कि वह क्या चाहती है. कई बार महिलाएं शिकायत करती हैं कि बाल खोलकर सोने से सुबह तकिए पर उन्हें ज्यादा बाल मिलते हैं लेकिन बांधकर सोने से कम टूटते हैं.
बाल बांधने से क्या-क्या फायदे होते हैं
बाल कम टूटते हैं
बांधकर रखने से कम टूटते हैं. जब बाल खोलकर रखते हैं तो उसका रूखापन बढ़ जाता है. जब बाल खोलकर सोते हैं तो उसका पूरा मॉश्चर तकिया ले लेता है. इससे बाल रूखे-बेजान हो जाते हैं. ऐसे में जब आप सुबह उठती हैं तो हर तरह बाल ही बाल नजर आते हैं. इसलिए अपनी सुविधानुसार बाल बांधकर सोना चाहिए.
फ्रिजी हेयर से बच जाएंगे
बाल खोलकर रखने से वे बेतरतीब तरीके से बिखरे रहते हैं. ऐसा बालों की नमी खत्म होने से होती है और बाल रूखे हो जाते हैं. फ्रिजी हेयर से बचने के लिए रात को सोते समय साटन का स्कार्फ बालों पर बांधकर सोना चाहिए. इससे बाल प्रोटेक्टिड रहते हैं और सुबह फ्रिजी नहीं मिलते हैं.
यह भी पढ़ें :कौन छीन रहा जुगनुओं की जिंदगी, उनके अस्तित्व पर क्यों मंडरा रहा खतरा
बालों में शाइनिंग बढ़ती है
कहा जाता है कि रात को बालों में कंघी नहीं लगानी चाहिए लेकिन यह सिर्फ एक मिथक है. रात में बाल कंघी करके सोने से वे उलझते नहीं हैं. बाल कम उलझेंगे तो कम टूटेंगे भी. कंघी करने से बालों में जो तेल लगा है वो ऊपर से नीचे तक पहुंचता है. इससे बालों को न्यूट्रीशन भी मिलता है. इसलिए कंघी करने से बाल ज्यादा टूटते नहीं है.
यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे
सिल्की रहेंगे बाल
रात में सोते समय हफ्ते में दो या तीन बार बालों को अच्छी तरह मसाज करें. इससे बालों में शाइनिंग आती है. ऐसा करने से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे बालों को जरूरी न्यूट्रीएंट मिल जाता है. बालों को खोलकर उंगलियों से स्कैल्प पर मसाज करने से तनाव कम होता है और बालों की सेहत सुधरती है. इससे बाल सिल्की रहते हैं. इसलिए बाल को बांधकर रखने चाहिए. हालांकि, ध्यान रखें कि बालों को ज्यादा टाइट न बांधे, उसे थोड़ा सा ढीला रखें.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )