Brain Hemorrhage: गर्मियों में किस कारण बढ़ रहे हैं ब्रेन हेमरेज के मामले, जानें कैसे होती है शुरुआत?
ब्रेन हेमरेज बेहद खतरनाक स्थिति है. अगर इसका वक्त रहते इलाज नहीं किया जाएगा तो इससे मौत हो सकती है. बीते कुछ दिनों में ब्रेन हैमरेज के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
ब्रेन हेमरेज बेहद खतरनाक स्थिति है. अगर इसका वक्त रहते इलाज नहीं किया जाएगा तो इससे मौत हो सकती है. बीते कुछ दिनों में ब्रेन हैमरेज के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बढ़ती गर्मी में इसके केसेस लगातार बढ़ रहे हैं. पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी के कारण लोग कई सारी गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं.
तेजी से बढ़ रहे हैं ब्रेन हेमरेज के मामले
हॉस्पिटल में लगातार ब्रेन हेमरेज के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. डॉक्टर्स ने भी गर्मी में लोगों को एलर्ट रहने के लिए कहा क्योंकि इस दौरान ब्रेन हेमरेज का शिकार हो रहे हैं. आमतौर पर गर्मियों में ब्रेन हेमरेज के केसेस कम आते हैं लेकिन डॉक्टर्स के मुताबिक गर्मी और टेंपरेचर में हो रहे बदलाव के कारण लोग ब्रेन हेमरेज का शिकार हो जाते हैं.
तापमान बढ़ने-घटने के कारण भी होता है ब्रेन हेमरेज
हॉस्पिटल में तेजी से ब्रेन हेमरेज के मरीज एडमिट हो रहे हैं. उसमें कम उम्र के लोग ज्यादा है. इनमें से कुछ मरीज ऐसे हैं जिन्हें हाई बीपी की बीमारी है. गर्मी में तेज धूप से फिर एसी में बैठने के कारण ब्रेन हेमरेज का खतरा तेजी से बढ़ता है. तापमान का अचानक से बढने और घटने के कारण ब्रेन में गंभीर ब्लड सर्कुलेशन का गंभीर असर पड़ता है. जिसके कारण हेमरेज हो जाता है. ब्रेन हैमरेज के शिकार व्यक्ति को वेंटिलेटर पर भी रखा जाता है.
ब्रेन हेमरेज होने पर शरीर में होते हैं ये बदलाव
बाहर इतनी भीषण गर्मी पड़ रही है और फिर लोग एसी में रहते हैं. शरीर 50 डिग्री के टेंपरेटर से अचानक से 20 से 25 डिग्री के तापमान में चला जाता है. ऐसे में ब्रेन ठीक से फंक्शन नहीं कर पाता है. ब्रेन तापमान में हुए बदलाव होने पर खुद को एडजस्ट नहीं कर पाता है. जिसके कारण ब्रेन को ठीक ढंग से ऑक्सीजन नहीं मिल पाता है जितना मिलना चाहिए. इसी के कारण ब्रेन हेमरेज होता है. ऑक्सीजन सही ढंग से न मिलने के कारण दिमाग की नसें फट जाती है. इसके कारण ब्रेन के अंदर ब्लीडिंग होने लगती है. अगर वक्त रहते इसका इलाज नहीं किया जाएगा तो मौत भी हो सकती है.
ब्रेन हेमरेज का लक्षण
अचानक से तेज सिरदर्द होना
चेहरे का सुन्न होना
बोलने में दिक्कत और परेशानी होना
चलने और बोलने में परेशानी होना
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: मच्छरों ने मुश्किल कर दिया है जीना तो घर में रख लीजिए यह घास, एक भी मच्छर नहीं फटकेगा पास
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )